SA vs IND 2nd Test: अब गावस्कर हुए मुंह खोलने को मजबूर, सनी ने रहाणे और पुजारा को लेकर की बड़ी टिप्पणी

SA vs IND 2nd Test: गुजरे साल करीब पच्चीस का औसत निकालने वाले पुजारा पर बड़ी तलवार जोहांसबर्ग की पहली पारी में उतरने से पहले ही लटक रही थी. सेंचुरियन में भी शून्य और 16 का स्कोर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
SA vs IND 2nd Test: ऐसा लग रहा है कि पुजारा का यह आखिरी दौरा है
नयी दिल्ली:

SA vs IND 2nd Test: जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन अपने अपने कंधों पर बड़ा बोझ लेकर उतरे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अब बुरी तरह से घिर गए हैं. जहां सोशल मीडिया पर इन दोनों के ही सस्ते में आउट होने के बाद जमकर खिंचायी हो रही है, तो सुनील गावस्कर ने भी इनके लिए बड़ा टिप्पणी कर दी है. ओलिवर का फेंका  चौथा ओवर इन दोनों के लिए कहर बनकर आया और दो लगातार गेंदों पर दोनों ही पवेलियन लौट गए. पुजारा ने महज तीन रन बनाए, तो रहाणे खाता भी नहीं खोल सके.

यह भी पढ़ें: SA vs IND: दूसरे टेस्ट में KL Rahul के कप्तान बनते ही हुआ ऐसा अजब-गजब संयोग, यकीन नहीं होगा

गुजरे साल करीब पच्चीस का औसत निकालने वाले पुजारा पर बड़ी तलवार जोहांसबर्ग की पहली पारी में उतरने से पहले ही लटक रही थी. सेंचुरियन में भी शून्य और 16 का स्कोर किया था. और अब पुजारा और रहाणे ने गावस्कर का मुंह खुलवाने पर मजबूर कर दिया 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तानी स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

इन दोनों के आउट होने के बाद गावस्कर ने कहा कि "इन दोनों के पास अपना टेस्ट करिय बचाने के लिए बस एक पारी और बाकी बची है." गावस्कर ने कहा, इन दो विकेटों के बाद कोई शख्स यह कह सकता है कि पुजारा और रहाणे के पास अपना टेस्ट करियर बचाने के लिए सिर्फ एक ही पारी बाकी बची है. इन दोनों को टेस्ट टीम में जगह दिए जाने पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे. और अब जोहांसबर्ग की पहली पारी में सस्ते में आउट होने के बाद इनके पास करियर बचाने के लिए एक ही पारी है." सनी बोले, "अगर यहां एक और पारी होती है और जिस तरह भारत आगे बढ़ रहा है, तो ऐसा दिखायी पड़ता है कि दोनों को कुछ करने के लिए एक और पारी मिलेगी और हो सकता है कि ये दोनों टीमें में अपनी जगह बचा लें"

Advertisement

VIDEO: 'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Israel War: इजरायल के हवाई हमले में ईरान का Nuclear Plant तबाह! | Ali Khamenei | NDTV India