Sa vs Ind 2nd T20I: "कौन हैं वो जिन्हें इसमें युवराज...", फैंस अभिषेक शर्मा पर बुरी तरह भड़के

South Africa vs India, 2nd T20I: अभिषेक शर्मा शुरुआती दोनों ही मैचों में मिले मौके को नहीं भुना सके

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा हाथ से बड़े मौके गंवा रहे हैं
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज (Ind vs Sa) कई भारतीय युवाओं के भविष्य के लिए बहुत ही अहम है क्योंकि यह वह टीम है, जिसे अगले टी20 विश्व कप के लिए तैयार किया जा रहा है.इन्हीं युवाओं में से एक पंजाब के लिए खेलने वाले लेफ्टी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की तुलनात्मक रूप से तेज पिचों पर शुरुआती दोनों ही मैचों में अभिषेक औंधे मुंह जमीन पर आ गिरे. दोनों ही मैचों में  वह दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. वैसे सच यह है कि पिछले छह मैचों में अभिषेक बीस का निजी स्कोर नहीं बना सके हैं. और यह वजह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों में नाकामी के बाद फैंस का गुस्सा बुरी तरह से उन पर फूटा है. आप देखिए फैंस उनके  लिए कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं. 

आप पिछले 7 मैचों में अभिषेक का हाल देखिए. अगर यह बढ़ता गया, तो इस लेफ्टी के लिए बात बहुत मुश्किल हो जाएगी

ये देखिए..ऐसा सवाल करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है, जो तंज कस रहे हैं कि आखिर कौन हैं, जिन्हें अभिषेक में युवराज दिख रहा है

क्या बात है..इस फैन की भविष्यवाणी तो पूरी तरह से सच साबित हुई

Advertisement

यह भी एक सटायर या तंज की भाषा है, जो सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. 96 रन से चूक गए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Al Falah University का काला चिट्ठा खुला! ED ने चेयरमैन जावेद अहमद गिरफ्तार, 415 करोड़ का फर्जीवाड़ा
Topics mentioned in this article