CSK स्टार ने 167.65 के स्ट्राइक रेट के साथ जड़ा शतक, कप्तानी पारी खेल SMAT 2022 में महाराष्ट्र को दिलाई जीत

SMAT2022: महाराष्ट्र ने चार विकेट पर 167 रन बनाने के बाद केरल को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 127 रन पर रोक दिया. केरल के लिए रोहन कुन्नुम्मल ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 58 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ruturaj Gaikwad

SMAT 2022: सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की आक्रामक शतकीय पारी के दम पर महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी मैच (Syed Mushtaq Ali Trophy) में मंगलवार को चंडीगढ़ में केरल पर 40 रन से जीत दर्ज की. कप्तान गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और फिर 68 गेंदों में 114 रन की पारी के दौरान सात छक्के और आठ चौके जड़े. 

Maharastra vs Kerala: महाराष्ट्र ने चार विकेट पर 167 रन बनाने के बाद केरल को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 127 रन पर रोक दिया. केरल के लिए रोहन कुन्नुम्मल ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 58 रन बनाए.

महाराष्ट्र के लिए सत्यजीत बछाव (11 रन देकर तीन विकेट) और अजीम काजी (25 रन देकर दो विकेट) ने क्रमश: तीन और दो विकेट लिए, जबकि राजवर्धन हंगरगेकर (16 रन पर एक विकेट) और शमशुजामा काजी (आठ रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट लिया.

SMAT 2022: फिर बोला पृथ्वी शॉ, सरफराज खान और यशस्वी जयसवाल का बल्ला, मिलकर मुंबई को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया

जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान ने ‘कड़ा फैसला' लेने की धमकी दी, सुत्र ने कहा- ACC से हटने पर हो रहा विचार

ग्रुप के अन्य मैचों में कर्नाटक ने अरुणाचल प्रदेश को 10 विकेट जबकि हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को चार विकेट से हराया.

Karnataka vs Arunachal Pradesh: कर्नाटक ने विधावत कावेरप्पा (22 रन पर तीन विकेट) और वी कौशिक (पांच रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर अरुणाचल को 19.2 ओवर में 75 रन पर आउट कर दिया.

कर्नाटक ने महज 6.5 ओवरों में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम के लिए कप्तान मयंक अग्रवाल (नाबाद 47) और देवदत्त पडिक्कल ने 20 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए.

Advertisement

Haryana vs Jammu Kashmir: हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को 20 ओवर में छह विकेट पर 134 रन पर रोकने के बाद 19.4 ओवर में छह विकेट पर 138 रन बनाकर जीत दर्ज की.

ग्रुप सी की तालिका में कर्नाटक पांच मैचों में 16 अंक के साथ टॉप पर है. इसके बाद हरियाणा और सेना की टीमें है.

Advertisement

VIDEO: पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर भी चढ़ा फिल्मी फीवर, Fawad Khan के साथ एक्शन मूवी में नजर आएंगे दिग्गज Wasim Akram

दिवाली से पहले शिखर धवन और सुरेश रैना पर चढ़ा त्यौहार का रंग, दोनों का याराना देख खुश हो जाएगा दिल- Pics

बुमराह की जगह विश्व कप टीम में शामिल हुए मो. शमी, और पाकिस्तान के दौरे पर भारतीय टीम?

Featured Video Of The Day
Dense fog in Delhi-NCR: घने कोहरे के बीच दिल्ली में Rain का भी Alert, 184 Flights में देरी, 7 Cancel