MS Dhoni : "धोनी ने खुद ट्रेनिंग देकर इस खिलाड़ी को बनाया CSK का नया सुपरस्टार", कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया

Ruturaj Gaikwad on Shivam Dubey, गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान दुबे ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर धोनी (Dhoni) का दिल जीत लिया. दुबे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MS Dhoni on Shivam Dubey, सीएसके के नया सुपरस्टार

Ruturaj Gaikwad on Shivam Dubey: गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) के खिलाफ मैच में सीएसके के शिवम दुबे ने 23 गेंद पर 51 रन की तूफानी पारी खेली. दुबे ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर धोनी (Dhoni) का दिल जीत लिया. दुबे को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा है. बता दें कि मैच के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवम दुबे की भरपूर तारीफ की और कहा कि "धोनी ने खुद से उसके साथ समय बिताकर उसे सीएसके का नया सुपरस्टार बना दिया है." सीएसके के नए कप्तान ने आगे कहा,  उसका आत्मविश्वास बढ़ा है. जब वे यहां आये तो प्रबंधन ने उनके साथ व्यक्तिगत रूप से काम किया, माही भाई ने उनके साथ व्यक्तिगत रूप से काम किया.. वह जानते हैं कि वह क्या भूमिका निभा रहे हैं और किस गेंदबाज का सामना करना है.. हमारे लिए एक बड़ा प्लस है उसकी बल्लेबाजी"

वहीं, शिवम दुबे ने भी अपने परफॉर्मेंस को लेकर सीएसके का धन्यवाद किया है. दुबे ने कहा, " जो सीएसके नेतृत्व ने उन्हें आजादी दी है  वह कमाल का है. दुबे ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीतने के बाद कहा, "यह फ्रेंचाइजी (सीएसके) अन्य सभी से कुछ अलग है.. वे मुझे आजादी दे रहे हैं. वे चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं और मैं भी कुछ मैच जीतना चाहता हूं.. मैंने उस तरह से काम किया है..इससे मुझे मदद मिल रही है. मुझे पता है कि वे मुझे कुछ शॉर्ट गेंदें फेंकेंगे और मैं इसके लिए तैयार हूं.. उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन ने उन्हें मैच दर मैच एक ही काम करने की सलाह दी है - वह है गेंदबाजों पर हमला बोलना."

ये भी पढ़े- MS Dhoni: शिवम दुबेे के आउट होते ही सीएसके कैंप में मची अफरा-तफऱी, फिर धोनी ने ऐसे बदली रणनीति

Advertisement

बता दें कि सीएसके ने दुबे को 12 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. दुबे आईपीएल के नए सिक्सर किंग बन गए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने अपनी पारी में 5 छक्के लगाए. इसके साथ ही दुबे आईपीएल 2022 के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल 2022 के बाद से अबतक दुबे ने आईपीएल में कुल 57 छक्के लगा चुके हैं. इस मामले में इस समय नंबर वन  पर जोस बटलर हैं जिन्होंने आईपीएल 2022 के बाद से अबकर कुल 59 छक्के लगा चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र की सियासत में Resort Politics की Entry, बना मेगाप्लान!