RR vs LSG: राजस्थान ने लिया यह फैसला, तो रविचंद्रन अश्विन बन गए "इतिहास पुरुष"

RR vs LSG: लखनऊ के खिलाफ अश्विन ने तेज-तर्रार छोटी, लेकिन बहुत ही अहम पारी खेली, जिससे राजस्थानी 165 रनों तक पहुंचने में सफल रहे

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
RR vs LSG: रविचंद्रन अश्विन अब चले गए रिकॉर्डबुक में एक अलग ही बात के लिए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) लीग में लखनऊ के खिलाफ पहले बल्लेबाजी  करते हुए राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया क्योंकि कोई लॉजिक नहीं दिख रहा था, लेकिन इसके बाद आर. अश्विन ने चौंकाया और ऐसा इतिहास रच दिया, जो अब रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गया है. राजस्थान का टॉप ऑर्डर वीरवार को नहीं चल सका और देखते ही देखते उसका स्कोर 4 विकेट पर 67 रन हो गया. और यहां पर राजस्थान टीम ने अलग ही फैसला लिया, जिसके बाद उनके फैसले पर खेल के दिग्गजों ने भी कमेंट किए हैं. 

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ ने फिर दी मोटी फीस वसूल परफॉरमेंस, अब बटलर के साथ लग गयी रेस

दरअसल छठे नंबर पर खेलने रियान पराग को आना था, लेकिन पराग की जगह आर. अश्विन को प्रमोट करने का फैसला लिया गया. क्या लॉजिक था, समझ से परे रहा! लेकिन अश्विन ने 23 गेंदों पर दो लंबे छक्के जड़कर 28 रन बनाकर इस फैसले को सही साबित कर दिया. यह अश्विन की भी भारी थी, जिसके कारण राजस्थानी कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 रन तक पुंचने में सफल रहे. 

मगर जब सबकुछ सही जा रहा था और 18वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद अश्विन ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया. यह आवेश खान का ओवर था. शायद अश्विन ने यह फैसला रियान पराग को अगली कुछ गेंद खेलने के लिए दिया, जिससे वह बड़े शॉट लगा सकें. रियान नहीं चले,  लेकिन इस फैसले के साथ ही नए नियमों के तहत अश्विन आईपीएल के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इस पर दिग्गजों ने कमेंट  किए हैं. 

यह भी पढ़ें:  फैंस सहित दिग्गजों को समझ नहीं आया दिल्ली का सरफराज खान के साथ यह बर्ताव, सोशल मीडिया पर रोष

पूर्व पेसर इयान बिशप ने कहा कि यह रणनीतिक फैसला रहा और इसे नए नजरिए से देखने की जरूरत है

Advertisement

पूर्व इंग्लिश कप्तान को यह फैसला बहुत ही पसंद आया

पूर्व महिला क्रिकेटर ने इसे समझदारी भरा बताया

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India