RR vs LSG: राजस्थान कोच संगकारा ने मानी गलती, बोले हम जीत गए, लेकिन मेरा यह फैसला गलत रहा

RR vs LSGL संगकारा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा करने के लिये यह सही समय था. अश्विन ने स्वयं यह फैसला किया. हमने इससे पहले इस पर चर्चा की थी कि क्या करना है.’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
RR vs LSG: हेटमायर के पचासे ने राजस्थान को मजबूत किया था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान ने रविवार को लखनऊ को तीन रन से हराया
बहुत ही रोमांचक मैच हुआ दोनों टीमों के बीच
...लेकिन कोच संगकारा को साल रहा है अपना गलत फैसला
मुंबई:

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सही समय पर ‘रिटायर आउट' होकर मैच स्थिति को अच्छी तरह से संभाला , लेकिन उन्होंने एक गलती भी मानी, जिसका नुकसान राजस्थान को बाद में हुआ. आईपीएल के इतिहास में राजस्थान पहली टीम बन गयी जिसने ‘रिटायर आउट' होने की रणनीति अपनायी. लखनऊ के खिलाफ रविवार को मैच में अश्विन जब 28 रन बनाकर खेल रहे थे. तब वह स्वयं ही पवेलियन लौट गये थे.

संगकारा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा करने के लिये यह सही समय था. अश्विन ने स्वयं यह फैसला किया. हमने इससे पहले इस पर चर्चा की थी कि क्या करना है.' सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के वॉन डेर डुसेन को शिमरोन हेटमायर, अश्विन और पराग से पहले नंबर चार पर भेजा गया, लेकिन वह केवल चार रन बना पाये जबकि पराग ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर टीम को 165 रन तक पहुंचाया था. रॉयल्स ने यह मैच तीन रन से जीता था.

यह भी पढ़ें: चहल के खुलासे के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज, पूछताछ की जाएगी

Advertisement

संगकारा ने कहा,  'रियान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजना गलती थी. कोच के रूप में मैंने एक गलती की जो मैंने रियान पराग को रासी वॉन डेर डुसेन से पहले नहीं भेजा. इससे हम रियान का पूरा फायदा नहीं उठा पाये, लेकिन अश्विन ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने टीम हित में अपने विकेट का बलिदान दिया और बाद में शानदार गेंदबाजी भी की.' लखनऊ को अंतिम ओवर में 15 रन की दरकार थी, लेकिन तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और संगकारा ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव को मिला नया 'धोनी', जो इस तरह से कर रहा चाइनामैन गेंदबाज की मदद- Video

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘आखिरी ओवर से पहले मेरी कुलदीप से बात नहीं हुई थी. वह संजू (सैमसन), जोस (बटलर) और अन्य खिलाड़ी थे जिन्होंने उसका हौसला बढ़ाया. कुलदीप ने दबाव में सबसे मुश्किल ओवर किया और हमारे लिये शानदार भूमिका निभायी.' लखनऊ शीर्ष क्रम नहीं चलने के बावजूद मार्कस स्टोइनिस (12 गेंदों पर 28) की बदौलत अंतिम ओवर तक मैच में बना रहा.

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Gujarat: Kachchh में 2 Pakistani Drone देखे गए, भारतीय सेना ने किए तबाह | Ind Pak Tension