IPL 2024, RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रनों से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए थे और लखनऊ को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में लखनऊ 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाए. लखनऊ के लिए केएल राहुल और निकोलस पूरन ने अर्द्धशतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. राजस्थान के लिए संदीप शर्मा और आर अश्विन ने अहम मौके पर विकेट हासिल करके मैच का रूख पूरी तरह से पलट दिया. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली है. संजू सैमसन ने 52 गेंदों में तीन चौके और छह छक्के के दम पर नाबाद 82 रन बनाए हैं. उनके अलावा राजस्थान के लिए रियान पराग ने 29 गेंदों में 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. (scorecard)
IPL 2024 4t Match Between Rajasthan vs Lucknow, straight from Sawai Mansingh Stadium, Jaipur
RR vs LSG Live Sore:
राजस्थान ने लखनऊ को 20 रनों से हराया, जीत से किया सीजन का आगाज
RR vs LSG Live Sore:
RR vs LSG Live Sore:
RR vs LSG Live Sore:
RR vs LSG Live Sore:
RR vs LSG Live Sore:
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Live Score:
आखिरी के दो ओवर...लखनऊ को जीत के लिए चाहिए 38 रन...निकोलस पूरन और क्रृणाल पांड्या क्रीज पर...संदीप अगला ओवर फेंकने आएंगे...यह ओवर मैच का रूख तय करेगा....
17.3 ओवर: अश्विन ने स्टोइनिस को पवेलियन भेजा..लखनऊ अभी भी मैच में है...लेकिन राजस्थान ने बेहतरीन वापसी की है...मैच रोमांचक हुआ..स्टोइनिस ने चार गेंदों में 3 रन बनाए...लखनऊ के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि निकोलस पूरन अभी भी क्रीज पर है और अपना अर्द्धशतक पूरा कर चुके हैं,...
लखनऊ 154/6
RR vs LSG Live Sore: केएल राहुल आउट....
लखनऊ 145/5
RR vs LSG Live Sore:
16.0 ओवर: निकोलस पूरन को अपना अर्द्धशतक पूरा करने के लिए 4 रनों की जरुरत है...केएल राहुल का अर्द्धशतक हो चुका है...लखनऊ ने मैच को रोमांचक बना दिया है....अब यहां से एक भी विकेट....राजस्थान को मैच में वापस ला देगा...लखनऊ को 24 गेंदों में जीत के लिए 49 रनों की जरुरत...
लखनऊ 145/4 KL Rahul 58(43) Nicholas Pooran 46(27)
RR vs LSG Live Sore:
14.0 ओवर: लखनऊ 129/4. KL Rahul 53(37) Nicholas Pooran 35(21)
RR vs LSG Live Sore:
लखनऊ 125/4
11.0 ओवर: लखनऊ 93/4. KL Rahul 40(29) Nicholas Pooran 12(11)
RR vs LSG Live Sore:
लखनऊ 76/4. Nicholas Pooran 10(9) KL Rahul 25(25)
IPL 2024 Live Updates:
IPL 2024 Live Updates:
7.3 ओवर: लखनऊ 60/4
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Live Score:
7.0 ओवर: लखनऊ मुश्किल में है...अगर टीम को यहां से जीत की तरफ बढ़ना है तो जरुरी है कि केएल राहुल और दीपक हुड्डा की जोड़ी साझेदारी कर तेजी से रन बनाए...राजस्थान ने स्पिनर्स को लगाया है...एक छोर से अश्विन है...उम्मीद है कि जल्द ही चहल को भी अटैक पर लाया जाए....चहल अगर आए को विकेट आ रहा है....
लखनऊ 57/3. Deepak Hooda 26(12) KL Rahul 17(17)
संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली है और इरफान पठान उनके एक शॉट के मुरीद हुए हैं...
यहां पढ़ें पूरी खबर- Sanju Samson: संजू के इस शॉट के मुरीद हुए इरफान पठान, अर्धशतक जड़ सैमसन ने दोहराया पिछले चार सीजन का ये अनोखा कारनामा
IPL 2024 Live Updates: तीसरा विकेट...
लखनऊ 11/3
RR vs LSG Live Sore: दूसरा विकेट...
बोल्ड....लखनऊ को लगा दूसरा झटका... पडिक्कल ने पुल शॉट खेलना चाहा...उनके पैर नहीं हिले...उनके पैर जम गए...पडिक्कल बोल्ड हुए...पडिक्कल खाता भी नहीं खोल पाए...
2.2 ओवर: लखनऊ 10/2
RR vs LSG Live Sore:
2.1 ओवर: ट्रेंट बोल्ट ने देवदत्त पडिक्कल को शॉट बॉल फेंकी...पडिक्कल ने शॉट खेलना चाहा...लेकिन गेंद हेलमेट पर जाकर लगी... हेलमेट गार्ड टूटकर हवा में उड़ा...फिजियो मैदान पर....पडिक्कल अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार....
लखनऊ 10/1
RR vs LSG Live Score, IPL 2024: झटका
लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा पहला झटका, डिकॉक 4 रन बनाकर आउट...लखनऊ के पारी की पांचवीं ही गेंद पर डी कॉक आउट हुए...बोल्ट ने नई गेंद से कई विकेट लिए हैं...लेकिन इस गेंद पर उन्हें विकेट मिलेगा....इसकी उम्मीद नहीं थी....डी कॉक ने 5 गेंदों में चार रन बनाए...
0.5 ओवर: लखनऊ 5/1
संजू सैमसन ने खेली कप्तानी पारी, राजस्थान ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 193 रन...संजू सैमसन ने 52 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए हैं...संजू ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छह छक्के जड़े... बीते पांच ओवरों में राजस्थान ने 50 रन बटोरे हैं...लखनऊ को जीत के लिए 194 रन बनाने होंगे...
20.0 ओवर: राजस्थान 193/4
IPL 2024 Live Updates:
18.0 ओवर: राजस्थान रॉयल्स 171/4 Sanju Samson 72(47) Dhruv Jurel 10(5)
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Live Score:
राजस्थान 150/4
RR vs LSG Live Score, IPL 2024: झटका
RR को तीसरा झटका, अर्धशतक से चूके रियान पराग, नवीन उल हक ने चटकाया विकेट
RR vs LSG Live Score, IPL 2024:
कप्तान संजू ने जड़ा आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक
RR vs LSG Live Score, IPL 2024:
कप्तान संजू ने जड़ा आईपीएल करियर का 21वां अर्धशतक
RR vs LSG Live Score, IPL 2024:
लखनऊ के खिलाफ कप्तान साजु और रियान पराग ने अपने बल्ले का गियर बदल दिया है दोनों ही बल्लेबाज़ हवाई फायर कर रहे हैं.
RR vs LSG Live Score, IPL 2024: झटका
राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट
RR vs LSG Live Score, IPL 2024:
राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर राजस्थान को तेज़ शुरूआत देना चाहते थे लेकिन नवीन उल हक ने बटलर को विकेट के पीछे कप्तान राहुल के हाथों कैच कराकर बटलर को पवेलियन भेज दिया
RR vs LSG Live Score, IPL 2024: झटका
राजस्थान रॉयल्स को लगा पहला झटका, बटलर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे
IPL 2024 Live Score: राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू
राजस्थान की बल्लेबाजी शुरू, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं.
IPL 2024 Live Score: प्लेइंग इ्लेवन
लखनऊ सुपरजायंट्स इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर
RR vs LSG Live: जानें प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स संभावित XI
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहलRR vs LSG Live: राजस्थान ने जीता टॉस
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
RR vs LSG Live: यशस्वी जायसवाल पर रहेगी नजर
यशस्वी जायसवाल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से 712 रन निकले थे. अब आईपीएल में उनसे राजस्थान को बड़ी उम्मीद है. जायसवाल ने आईपीएल में अबतक कुल 37 मैच में कुल 1172 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल 2023 में जायसवाल ने 625 रन बनाए थे. जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीजन भी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
RR vs LSG Live: जानें दोनों टीमों की संभावित XI
राजस्थान रॉयल्स-
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
लखनऊ सुपरजायंट्स-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई