रोहित शर्मा का नया इंस्टाग्राम पोस्ट देख सोच में पड़े फैंस, #MegaBlockbuster का पोस्टर हुआ वायरल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Instagram) ने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. यह 'मेगा ब्लॉकबस्टर' के पोस्टर लॉन्च की तरह नजर आ रहा है. पोस्ट के साथ रोहित ने लिखा, "एक तरह का डेब्यू."

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Rohit Sharma
नई दिल्ली:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. एशिया कप (Asia Cup 2022) में टीम इंडिया ने पाकिस्तान और हांगकांग को हराकर सुपर 4 स्टेज में जगह बना ली है. सभी की नजरें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की टीम पर टिकी होंगी. कुल मिलाकर अनुभवी बल्लेबाज के लिए ये मेगा टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण होगा. फिलहाल भारतीय टीम (Team India) रविवार को होने वाले सुपर 4 मैच की तैयारी में जुड़ी है. लेकिन इस बीच रोहित शर्मा ने फैंस को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट (Rohit Sharma Instagram) से चौंका दिया.

रोहित ने लिखा, "मेरे पेट में तितलियाँ दौड़ रही. एक तरह का डेब्यू #TrailerOut4thSept #MegaBlockbuster."

Advertisement

विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़ते हुए रोहित शर्मा बुधवार को टी20 फॉर्मेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए.

Advertisement

उन्होंने ये मुकाम एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup T20) के ग्रुप ए के मैच में हांगकांग के खिलाफ दुबई में हासिल किया. अब रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 37 टी20 मैचों में 31 मुकाबले जीते हैं. उन्होंने अब तक सिर्फ 6 मैच हारे हैं और इससे उनका विनिंग परसेंटेज शानदार 83.78 का हो गया है.  

Advertisement

एमएस धोनी (MS Dhoni) अभी भी टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 72 मैचों में टीम की कप्तानी की, जिसमें 41 जीत, 28 हार और एक मैच टाई रहा. इस हिसाब से उनका विनिंग परसेंटेज 59.28 का है.

इसी के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. कोहली ने 50 मैचों में कप्तानी की, जिसमें टीम ने 30 जीते और 16 हारे. जबकि 2 मैच टाई रहे और 2 का नतीजा नहीं निकला. बतौर कप्तान इस फॉर्मेट में उनका विनिंग परसेंटेज 64.58 का है.

* 'एक समय था जब खिलाड़ी Tendulkar को फॉलो करते थे, लेकिन ये चारों स्टार MS Dhoni के फैन हैं'

पाक पत्रकार के इस सवाल पर हंस पड़े सूर्यकुमार यादव, राहुल-रोहित की सलामी जोड़ी पर दिया ऐसा जवाब- Video

रवींद्र जडेजा का नाम लेकर मयंती लैंगर ने लिए संजय मांजरेकर के मजे, पूर्व क्रिकेटर का देखने लायक रिएक्शन-Video 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें.

Featured Video Of The Day
Delhi Election जीतने के बाद BJP MP Yogender Chandoliya का Kejriwal पर हमला: 'BJP का CM शीशमहल में..'
Topics mentioned in this article