'समायरा के लिए IPL ट्रॉफी जीत कर लाउंगा'..', जीत के बाद Rohit Sharma ने Wife को लगाया फोन, Video

IPL 2023 में मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली है. आईपीएल 2023 के 16वें मैच में मुंबई ने दिल्ली को हराकर जीत का खाता खोला, अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh

IPL 2023 में मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिली है. आईपीएल 2023 के 16वें मैच में मुंबई ने दिल्ली को हराकर जीत का खाता खोला, अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी वाइफ Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) से फोन पर बात की, जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में रोहित अपनी वाइफसे बात कर रहे हैं. रोहित के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.     

रोहित ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि, इस बार आईपीएल का ट्रॉफी मैं अपनी बेटी समायरा के लिए जीतने की कोशिश करूंगा, इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. रोहित ने कहा कि, मैंने अपने करियर में ऐसे मैच काफी देखें हैं. हिट मैन ने अपनी वाइफ को कहा कि, आखिरी ओवर मैंने नहीं देखा, दिल की धड़कन बढ़ गई थी.'

Advertisement
Advertisement

रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रोहित ने 45 गेंद पर 65 रन की पारी खेली. यह आईपीएल में रोहित का 41वां अर्धशतक है. अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान हिट मैन रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने अबतक दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 970 रन बनाए हैं. ऐसा कर रोहित ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में विराट कोहली ने 925 रन बनाए थे. यानि आईपीएल में रोहित ने कोहली के इस खास कमाल के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है. 

Advertisement

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 172 रन बनाए थे जिसमें डेविड वॉर्नर ने शानदार 47 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. वॉर्नर के अलावा सबसे बेहतरीन पारी अक्षर पटेल ने खेली. पटेल ने 25 गेंद पर 54 रन ठोक डाले. अपनी पारी में पटेल ने 4 चौके और 5 छक्के उड़ाए. आईपीएल में अक्षर का यह पहला अर्धशतक है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB vs LSG: इस मेगा रिकॉर्ड के साथ निकोलस पूरन ने आरसीबी से छीन लिया मुकाबला
* Rinku Singh के बल्लेबाज़ी का जादू Suhana Khan और Ananya Pandey पर कुछ इस अंदाज में चढ़ा, ऐसे किया इज़हार

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
UP By Election Results: BJP को जबरदस्त बढ़त, 9 में से 6 सीटों पर निकली आगे | Breaking News
Topics mentioned in this article