"मुझे नहीं लगता है कि...", हार्दिक पंड्या को MI का बनाया गया कप्तान, तो गौतम गंभीर ने कप्तानी को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Gautam Gambhir on Indian Team captainship: बता दें कि जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक बने हैं फैन्स काफी निराश हैं और मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Gautam gambhir का रिएक्शन वायरल

Gautam Gambhir on Captainship: कुछ दिन पहले ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन ली गई है. रोहित के कप्तानी से हटाए जाने के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर रोहित ने कप्तानी क्यों छोडी है. वैसे,  पूर्व कुछ लोगों ने इसपर अपनी राय देनी शुरू कर दी है. की लोगों का मानना है कि कप्तानी में अतिरिक्त दबाव को खत्म करने और अपनी बल्लेबाजी पर पूरा फोकस करने के लिए ही रोहित ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ी है.

यह भी पढ़ें: 'रोहित की कप्तानी जाने के बाद वाइफ रितिका ने दी 'चेन्नई के रंग' में पहली प्रतिक्रिया, फैंस निकाल रहे अपने मायने

वहीं,क्या कप्तान होने से बल्लेबाज के खेल पर असर पड़ता है, या फिर खिलाड़ी का फॉर्म पर असर पड़ता है इन सभी सवालों को लेकर गौतम गंभीर  (Gautam Gambhir) ने रिएक्ट किया है.  गंभीर ने सीधे तौर पर कहा कि कि कप्तानी करने से ऐसा कोई फर्क गेंदबाज और बल्लेबाज को नहीं पड़ता है. स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बात करते हुए गंभीर ने अपनी बात रखी है.  (Gautam Gambhir on Indian Team captainship)

Advertisement

Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा, "कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाज के तौर पर भी काफी अच्छे परफॉर्मेंस दिए हैं. सबका अपना-अपना व्यक्तिगत मानसिकता होता है. एम एस धोनी ने कप्तान के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. आप सौरव गांगुली को भी देखें, विराट ने भी कप्तान के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी में अच्छी परफॉर्मेंस दी है, अनिल कुंबले ने भी अच्छी परफॉर्मेंस दी है. अब  रोहित शर्मा ऐसा ही कर रहे हैं. तो मुझे नहीं लगता है कि कप्तानी करने से खिलाड़ी के व्यक्तिगत परफॉर्मेंस पर कोई फर्क पड़ता है. "

Advertisement

गंभीर ने आगे कहा, "देखिए कप्तान जब बैट पकड़कर बल्लेबाजी करने जाता है तो उसका सबसे पहला काम है रन बनाना.क्योंकि आपका चयन टीम में बतौर बल्लेबाज हुआ है. कप्तानी आपको एक अलग जिम्मेदारी देती है. इसका आपके व्यक्तिगत परफॉर्मेंस से कोई लेना-देना नहीं होता है. अगर आप बैट पकड़कर अंदर जाएंगे और ये सोचेंगे कि आप कप्तान हैं. तो उस बॉल को नहीं पता कि आप कप्तान हैं, या फिर उस बैट को नहीं पता कि आप कप्तान हैं. उस बैट को बस इतना ही पता है कि एक बल्लेबाज ने बैट उठाया है. वहीं, गेंदबाज के लिए भी यही बात है. गेंद को नहीं पता कि कप्तान ने गेंद पकड़ा है. आप गेंदबाज पहले हैं तो अपको गेंदबाज के तौर पर परफॉर्मेंस देनी होगी. जब आप गेंद छोड़ते हैं या फिर बैट छोड़ते हैं तब आप कप्तान हैं. "

Advertisement

बता दें कि जब से मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक बने हैं फैन्स काफी निराश हैं और मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey के खिलाफ Supreme Court में अवमानना याचिका, अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखा