West Indies vs India, 3rd T20I: तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)चमके और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर 76 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. सूर्यकुमार के अलावा ऋषभ पंत ने 26 गेंद पर 33 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
बता दें कि तीसरे टी-20 में भले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और रिटायर्ट हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा था लेकिन उन्होंने अपनी 11 रन की पारी के दौरान एक छक्का लगाया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे.
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने विराट कोहली (Virat kohli) को पछाड़ दिया. टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान रोहित ने 60 छक्के पूरे कर लिए हैं. वहीं, विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 59 छक्के लगाए थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर एम एस धोनी (MS Dhoni) हैं जिनके नाम 34 छक्के बतौर कप्तान दर्ज थे.
* Smriti Mandhana का रौद्र रूप, लगाए ऐसे-ऐसे खतरनाक शॉट, PAK गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी- Video
* शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup का फाइनल
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के खाते में अब 474 छक्के दर्द हो गए हैं. यानि अब यदि रोहित आने वाले इंटरनेशनल मैचों में 3 छक्का और लगा पाने में सफल रहे तो शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 553 छक्के लगाए हैं. वहीं शाहिद अफरीदी के नाम 476 छक्के दर्ज हैं. अब रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 474 छक्के अपने नाम दर्ज करने में सफलता हासिल कर ली है.
बता दें कि तीसरे टी 20 मैच को जीतकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब सीरीज का चौथा और 5वां टी-20 मैच यूएसके के फ्लेरिडा में खेला जाएगा.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe