रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान खत्म की कोहली की बादशाहत, 'हिट मैन' ने T20I में रचा इतिहास

West Indies vs India, 3rd T20I: तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)चमके और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के तौर पर हासिल किया यह बड़ा मुकाम

West Indies vs India, 3rd T20I: तीसरे टी-20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)चमके और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंद पर 76 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. सूर्यकुमार के अलावा ऋषभ पंत ने 26 गेंद पर 33 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी. वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

बता दें कि तीसरे टी-20 में भले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और रिटायर्ट हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा था लेकिन उन्होंने अपनी 11 रन की पारी के दौरान एक छक्का लगाया और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. 

रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने विराट कोहली (Virat kohli) को पछाड़ दिया. टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान रोहित ने 60 छक्के पूरे कर लिए हैं. वहीं, विराट कोहली ने कप्तान रहते हुए टी-20 इंटरनेशनल में 59 छक्के लगाए थे. इस मामले में तीसरे नंबर पर एम एस धोनी (MS Dhoni) हैं जिनके नाम 34 छक्के बतौर कप्तान दर्ज थे. 

Advertisement

Smriti Mandhana का रौद्र रूप, लगाए ऐसे-ऐसे खतरनाक शॉट, PAK गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी- Video

USA में होने वाले Ind Vs WI टी-20 मैचों को लेकर सामने आई चौंकाने वाली परेशानी, बदला जा सकता है वेन्यू

Advertisement

शाहिद अफरीदी ने की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup का फाइनल

इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के खाते में अब 474 छक्के दर्द हो गए हैं. यानि अब यदि रोहित आने वाले इंटरनेशनल मैचों में 3 छक्का और लगा पाने में सफल रहे तो शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. गेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 553 छक्के लगाए हैं. वहीं शाहिद अफरीदी के नाम 476 छक्के दर्ज हैं. अब रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 474 छक्के अपने नाम दर्ज करने में सफलता हासिल कर ली है. 

Advertisement

बता दें कि तीसरे टी 20 मैच को जीतकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब सीरीज का चौथा और 5वां टी-20 मैच यूएसके के फ्लेरिडा में खेला जाएगा. 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Jharkhand में क्यों हारी BJP, JDU के सरयू राय ने क्या बताया? | JMM | Hemant Soren
Topics mentioned in this article