बिहार के एक गांव में चार नाबालिग बच्चों को मटर चोरी के आरोप में हाथ बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया. बच्चों की उम्र लगभग 10 से 12 साल थी. गांव वालों ने मानवीय मूल्यों की अवहेलना करते हुए क्रूर सजा दी. बच्चों के परिजनों ने भी इस सजा का विरोध नहीं किया. इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.