VIDEO: सरफराज खान ने की गलती और बीच मैदान में रोहित शर्मा को सुननी पड़ी डांट, डेरिल मिचेल ने की थी शिकायत

Umpire Gives Warning Rohit Sharma and Sarfaraz Khan: वानखेड़े स्टेडियम में सरफराज खान के साथ-साथ कैप्टन रोहित शर्मा को डेरिल मिचेल की शिकायत के बाद मैदानी अंपायरों से कड़ी चेतवानी मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rohit Sharma

Umpire Gives Warning Rohit Sharma and Sarfaraz Khan: वानखेड़े स्टेडियम में सरफराज खान के साथ-साथ कैप्टन रोहित शर्मा को मैदानी अंपायरों से कड़ी चेतवानी मिली है. यह पूरा वाक्या भारतीय गेंदबाजी के दौरान 31वें ओवर की समाप्ति के बाद दिखा. जब रिचर्ड इलिंगवर्थ ने चर्चा के लिए रोहित शर्मा को बुलाया. इलिंगवर्थ ने इस दौरान बताया कि सरफराज खान लगातार अपनी बातों से डेरिल मिचेल को परेशान कर रहे हैं. जिसकी शिकायत कीवी बल्लेबाज ने की है. इसके बाद 'हिटमैन' शर्मा सरफराज को कुछ समझाते हुए नजर आए. इसके अलावा उन्होंने मिचेल से भी बातचीत की. मुद्दा ज्यादा गरम नहीं होने की वजह से जल्द खत्म हो गया. उसके बाद खिलाड़ी अपने-अपने खेल पर ध्यान लगाने लगे. 

डेरिल मिचेल की क्या थी शिकायत? 

सोशल मीडिया पर इस विवाद की कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि शॉर्ट लेग/सिली पॉइंट पर तैनात सरफराज खान बल्लेबाजी के दौरान मिचेल को लगातार अपनी बातों से परेशान कर रहे थे. जिसके बाद तंग आकर उन्होंने मैदानी अंपायरों से इसकी शिकायत की थी. 

12वें अर्धशतक के करीब डेरिल मिचेल 

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में डेरिल मिचेल अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने 75 गेंदों का सामना करते हुए 53.25 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बना लिए हैं. मिचेल के बल्ले से इस पारी में 9 रन और निकलते हैं तो वह टेस्ट करियर का अपना 12वां अर्धशतक आज पूरा कर लेंगे.

न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन 

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपने टॉप क्रम के 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया है. आउट होने वाले खिलाड़ी कैप्टन टॉम लाथम (28) के अलावा डेवोन कॉनवे (04), विल यंग (71), रचिन रविंद्र (05) और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (0) हैं.

यह भी पढ़ें- MS Dhoni: लोग फोड़ते रहे पटाखे और धोनी ने कुछ इस तरह दीवाली को बना दिया यादगार, VIDEO जीत रहा है लोगों का दिल

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: कल्प केदार मंदिर के मुख्य पुजारी के घर पर मातम, भाई लापता, परिवार
Topics mentioned in this article