रोहित शर्मा दे रहे थे होली की बधाई, बार-बार लिए रिटेक, पूरी VIDEO आई सामने

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा अपने फैंस को होली की बधाई दे रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी साथ में दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रोहित शर्मा ने की अपने फैंस को होली की बधाई
नई दिल्ली:

इस समय भारत में ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2022) की तैयारियों के लिए क्वारंटीन में हैं. ऐसे में भारत और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ हैं और होटल के कमरे से ही सभी को होली की बधाईयां दे रहे हैं. 

यह पढ़ें- बेन स्टोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड क्रिकेट के महज 5वें ऑलराउंडर

Advertisement

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रोहित शर्मा अपने फैंस को होली की बधाई दे रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी साथ में दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में रोहित शर्मा बार-बार अपने फैंस को होली की बधाई मैसेज बोल रहे हैं लेकिन असफल हो रहे हैं. इसी बीच वीडियो में वे काफी मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.  रोहित शर्मा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि बस इतना कहना चाहता हूं कि "हैप्पी होली". जब आप सभी मज़े कर रहे हों, तो कृपया हमारे प्यारे दोस्तों को ध्यान में रखें और सुनिश्चित करें कि उन पर कोई रंग न लगाएं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- अपने देश की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने आईपीएल को चुना, क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने किया ऐलान

Advertisement

आपको बता दें कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी अपनी टीमों  को ज्वाइन कर लिया है और प्रैक्टिस शुरू कर दी है. आपको बता दें कि IPL के नए सीजन में एक बार फिर से हिटमैन यानी की रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम की कमान संभालने के लिए तैयार है, इस बार रोहित एक पूरी नई टीम की कप्तानी करेंगे. ये बात सभी को पता है कि मुंबई की टीम इस लीग की सबसे सफल टीम है, लेकिन इस सफलता का राज इस बार टीम से जुड़े टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने जीत का  पूरा श्रेय रोहित शर्मा को दिया है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Iran conflict: इज़रायल ने माना कि Tehran में Ismail Haniyeh को उसने ही मारा | NDTV Duniya