Rohit Sharma Prediction on Jasprit Bumrah has come true: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी साझी की थी. रोहित के संन्यास के बाद फैन्स हैरत में हैं. वहीं, रोहित के संन्यास के बाद पत्रकार विमल कुमार के साथ उनका इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर बात की है, बुमराह को लेकर रोहित ने कहा है कि उन्होंने जब पहली बार जसप्रीत को देखा था तो तभी ही समझ गया था कि यह गेंदबाज आने वाले समय में दुनिया का सबसे खतनाक गेंदबाज बनेगा.
बुमराह (Rohit Sharma on Jaspirt Bumrah) को लेकर रोहित ने कहा, मैंने 2013 में ही बुमराह को देखा था. आज बुमराह ने जो हासिल किया है उससे मैं सरप्राइज नहीं हूं, मैंने उसे पास से ही देखा है. 2013 से मैं उसे देख रहा हूं और उसने 2013 से जो अपनी क्रिकेट को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है वह कमाल का है ."
Photo Credit: BCCI
रोहित ने इंटरव्यू में आगे कहा, "बुमराह ने विश्व क्रिकेट में आज जो हासिल किया है उसे देखकर मुझे कोई आश्चर्य नहीं हो रही है, मैंने तो पहले ही यह भांप लिया था. मैंने उसे पहली बार गेंदबाजी करते हुए देखा था तो तभी ही समझ गया था कि यह आगे जाकर काफी कुछ हासिल करने वाला है." हिट मैन ने आगे कहा, "मुझे पता था कि यह होगा, मैंने तो 2013 में ही बोल दिया था. मेरा एक चीज है आप मानों या न मानों ..मैं खिलाड़ी को एक बार देख लेता हूं तो मुझे पता चल जाता है कि यह खिलाड़ी आगे कहां तक जाएगा. एक बार देखकर समझ में आ जाता है कि खिलाड़ी क्या है और क्या करेगा".
बता दें कि बुमराह विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं, बुमराह ने अबतक टेस्ट में 205 विकेट लेने में सफल रहे हैं तो वहीं, वनडे में उनके नाम 89 मैच में कुल 149 विकेट लेने का कमाल दर्ज है. इसके अलावा T20 में भारतीय गेंदबाज ने 70 मैच खेलकर 89 विकेट लिए हैं.