यूक्रेन के अंडरवाटर ड्रोन ने नोवोरोस्सिएस्क बंदरगाह में रूसी किलो-श्रेणी की पनडुब्बी पर हमला कर उसे तबाह किया यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने हमले का वीडियो जारी किया है जिसमें बंदरगाह के पास पानी के नीचे विस्फोट होता दिख रहा यह हमला इतिहास में पहली बार था जब अंडरवाटर ड्रोन ने पनडुब्बी को निष्क्रिय करने में सफलता हासिल की- यूक्रेन