सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदियों के त्योहार के दौरान बाप-बेटे ने सामूहिक गोलीबारी कर पंद्रह लोगों की हत्या की ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज ने हमलावरों की इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरणा होने की संभावना जताई 24 वर्षीय नवीद अकरम 2019 में खुफिया एजेंसी के ध्यान में आया था पर खतरा नहीं माना गया था