"ईमानदारी से कहूं तो...", 642 गेंद में खत्म हुआ टेस्ट, रोहित शर्मा का माथा ठनका, ICC को ऐसा कहकर लगाई फटकार

Rohit Sharma Angry reaction: कप्तान रोहित ने सीधे तौर पर कहा कि अब उम्मीद है कि लोग कान खुले रखेंगे और सोच समझ कर पिच की रेटिंग को लेकर अपनी बात कहेंगे

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Rohit Sharma on Newlands, Cape Town Pitch: कप्तान रोहित भड़के

Rohit Sharma Angry reaction:  दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट (IND vs SA 2nd Test) से शानदार जीत मिली, दूसरा टेस्ट  मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी करने में सफल रही है. बता दें कि यह टेस्ट मैच केवल 642 गेंद में (Shortest completed Test matches (by balls bowled) समाप्त हो गया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का यह सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा. मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश दिखे हालांकि आईसीसी को पिच तो लेकर फटकार जरूर लगाई है.  दरअसल, जब भारत की पिच पर स्पिन गेंदबाज अपना करिश्मा दिखाते हैं और टेस्ट जल्दी खत्म हो जाता है तो कई पूर्व दिग्गज पिच को लेकर सवाल खड़े कर देते हैं. यहां तक की आईसीसी (ICC Pitch rating) भी पिच को लेकर रेटिंग देना शुरू कर देता है.

IND vs SA: रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर रचा इतिहास, ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

अब रोहित ने आईसीसी (Rohit Sharma on ICC) को इसी दोहरे रवैये को लेकर सवाल खड़े कर दिए. मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए रोहित ने सीधे तौर पर कहा, " आपने देखा कि क्या हुआ, ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसी पिचों पर खेलने से कोई आपत्ति नहीं है. आपने यहां देखा पिच कैसा खेला. वहीं बात भारत में भी लागू होती है. जब तक भारत में हर कोई अपना मुंह बंद रखेगा  और भारतीय पिचों के बारे में बात नहीं करेगा."

Advertisement
Advertisement

कप्तान रोहित ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "आप यहां खुद को चुनौती देने आए हैं. हां यह खतरनाक है, यह चुनौतीपूर्ण है. इसलिए... जब लोग भारत आते हैं, तो यह भी काफी चुनौतीपूर्ण होता है.देखिए, जब आप टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए यहां आते हैं, तो हम टेस्ट क्रिकेट, सर्वोच्च पुरस्कार, टेस्ट क्रिकेट के शिखर और इस तरह की चीजों के बारे में बात करते हैं, मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम भी इसके साथ खड़े हों."

Advertisement

कप्तान रोहित ने आगे कहा कि, "देखिए जब भारत में पहले दिन से ही गेंद पिच पर टर्न करने लगती है तो कई तरह की बातें होनी शुरू हो जाती है. लोग कहने लगते हैं कि यह तो धूल का झोंका है. लेकिन अब आप यहां की पिच को देखिए, पिच पर बहुत अधिक दरार है. लेकिन इसपर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं."

Advertisement

बता दें कि हाल ही में भारत में हुए वर्ल्ड कप (World Cup 2023)  के दौरान भारत की पिचों को लेकर मैच रेफरी ने काफी सवाल खड़े किए थे. पिचों को कुछ गलत रेटिंग का भी सामना करना पड़ा था. इस मामले में रोहित ने अपनी बात रखी और कहा, " मुझे लगता है कि यह अहम बात होगी कि हम जहां भी जाएं तटस्थ रहें. खासकर मैच रेफरी, आप जानते हैं ति कुछ मैच रेफरी को इस बात पर नजर रखने की जरूरत है कि वे पिचों को कैसे रेटिंग देते हैं. यह काफी अहम बात होती है. मेरा आज भी मानना है कि वर्ल्ड कप फाइनल में पिच को जो रेटिंग दी गई वह गलत था. वहां देखिए एक खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली और मैच को बदल कर रख दिया. ऐसे में वह पिच खराब कैसे हो सकती है. ये सभी ऐसी बातें हैं जिसपर आईसीसी को ध्यान देने की जरूरत है. मैच रेफरी को जरूरत है पिचों पर गौर करना और उन्हें जो दिखता है उसके आधार पर रेटिंग देना शुरू करना, न कि देशों के आधार पर."

यह भी पढ़ें: करीब दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, तो हरभजन ने उठा दिया यह बड़ा सवाल, फैंस भी लेने लगे मजे

कप्तान रोहित ने सीधे तौर पर कहा कि अब उम्मीद है कि लोग कान खुले रखेंगे और सोच समझ कर पिच की रेटिंग को लेकर अपनी बात कहेंगे. बता दें कि भारतीय टीम पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से हार का समना करना पड़ा था. वहीं, दूसरे टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ केस में Sushant Singh Rajput की Entry! | Muqabla