Riyan Parag Six Sixes in a Row vs KKR IPL 2025: आंद्रे रसेल के तेज अर्धशतक और अंगकृष रघुवंशी के 31 गेंदों में 44 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 का स्कोर बनाया जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 8 विकेट पर 205 ही बना सकी और कोलकाता ने 1 रन से मुकाबला जीत लिया. कोलकाता के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम एक वक्त बड़े हार की तरफ बढ़ती हुई दिख रही थी जब उनकी टीम के टॉप 5 बल्लेबाज 71 रन के टोटल पर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन वहां से पारी को संभालते हुए हेटमायर और रियान पराग ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब लेकर गए.
रियान पराग ने 45 गेंदो में तूफानी अंदाज में खेलते हुए 8 छक्के और 6 चौके की मदद से 95 रन बनाये और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 211.11 का रहा. रियान, हर्षित राणा की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठें.
इतिहास रचने से ऐसे चूक गए रियान पराग
रियान पराग ने मैच के 13 वें ओवर में मोईन अली के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के लगाए और उसके बाद ओवर खत्म होने पर स्ट्राइक रोटेट हुआ और 14 वें ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर ने सिंगल लिया और रियान पराग स्ट्राइक पर आ गए और चक्रवर्ती के खिलाफ अपना पहला गेंद खेलते हुए छक्का लगा दिया और ऐसे पराग के खाते में लगातार 6 छक्के जुड़ गए मगर रियान पराग के नाम 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज नहीं हुआ और वो इतिहास रचने से चूक गए क्यूंकि उन्होंने एक ओवर की 6 गेंद में ये कारनामा नहीं कर दिखाया जिसकी वजह से वो चूक गए.