रियान पराग के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ जो लोग उनके लिए जस्टिस की मांग करने लगे? वजह बने शुभमन गिल

Ananya Panday Shares Photo with Shubman Gill: सोशल मीडिया पर रियान पराग के लिए फैंस जस्टिस की मांग कर रहे हैं. इसके पीछे का कारण जानकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Riyan Parag

Ananya Panday Shares Photo with Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बैटर शुभमन गिल हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इसके पीछे की मेन वजह उनकी उम्दा खेल है. 24 वर्षीय बल्लेबाज ने बेहद ही कम समय में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. मगर मौजूदा समय में वह अपने खेल को लेकर नहीं बल्कि एक पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. स्टार बल्लेबाज बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह तस्वीर एक शूट की है. इसे अनन्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी साझा किया है. 25 वर्षीय एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ''नमस्ते भारत'.

अनन्या ने ज्यो ही इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा की. त्यों ही टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर रियान पराग भी सुर्खियों में आ गए. इसके पीछे की वजह आईपीएल 2024 के दौरान रियान पराग की एक यूट्यूब सर्च हिस्ट्री लीक हो गई थी. जिसमें वह सारा अली खान और अनन्या पांडे की तस्वीरों को सर्च करते हुए दिखे थे. तब से पराग का नाम फैंस अनन्या के साथ जोड़ते हैं.

अब जब अनन्या पांडे ने शुभमन गिल के साथ अपनी तस्वीर साझा की है तो फैंस ने पराग की फिरकी लेनी शुरू कर दी है. लोग सोशल मीडिया पर उनके लिए जस्टिस की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

troller_adi18 नाम के क्रिकेट प्रेमी ने लिखा है, ''जस्टिस फॉर रियान पराग.''

super_bworld नाम के फैन ने लिखा है, ''दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है.''

jahid23670 नाम के शख्स ने लिखा है, ''हमें तो अपनो ने लूटा गैरो में कहा दम था.''

Advertisement

बता दें हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था. यहां रियान पराग भी ब्लू टीम का हिस्सा थे. उन्हें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. जहां वह बल्लेबाजी में तो कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों प्रारूप में मिलाकर 6 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- "मेरा ध्यान इसी पर..." शुभमन गिल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इन गेंदबाजों के खिलाफ कर रहे खास तैयारी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Los Angeles Wildfires: Oscar Awards नहीं होगा? California Fire बनी वजह | America | Academy Awards
Topics mentioned in this article