पंत की इस पारी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिलायी करोड़ों डॉलर की डील, ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कहा

साल 2023-24 से शुरू हो रहे करार के तहत अगले सात साल की कवरेज में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने  वाली उसकी अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला मैचों के अलावा दोनों ही वर्गों में बिग बैश लीग के मैच भी शामिल हैं.

पंत की इस पारी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिलायी करोड़ों डॉलर की डील, ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कहा

ऑस्ट्रेलियाई अखबार की रिपोर्ट ऋषभ पंत के कद को बयां करने के लिए काफी है

खास बातें

  • पंत का प्रचंड प्रहार, सीए हुए मालामाल !
  • क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक
  • जब पंत का बल्ला बोला, डिजनी स्टार का मन डोला !
नई दिल्ली:

कभी-कभी किसी खिलाड़ी की कोई पारी विशेष किसी देश का कितना भला कर देती है, उसका उदाहरण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पारी ने पेश किया है. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी साल 2010-21 में ऋषभ पंत की गाबा की पारी को शायद ही कभी भूल सकें. यही वह पारी थी, जिसकी बदौलत भारत ने कंगारुओं को उसकी की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी. तब ऋषभ पंत ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नाबाद 89 रन की पारी खेली थी. और भारत को टेस्ट ही नहीं, बल्कि सीरीज जिताने में इस पारी का बहुत ही बड़ा योगदान  रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े अखबार सिडनी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिा डिजनी-स्टार के साथ बड़ी डील हासिल कर सका, तो उसके पीछे ऋषभ पंत की पारी ही जिम्मेदार रही. यह इसी पारी का बड़ा असर रहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 360 मिलियन डॉलर का प्रसारण अधिकार हासिल करने में सफल रहा. 

यह भी पढ़ें:आवेश खान ने भारत के लिए किया डेब्यू, इस गेंदबाज को होना पड़ा बाहर

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ कार्यकारी लोगों की ज़हन में पिछले साल ऋषभ पंत की गाबा की बेहतरीन पारी अभी भी  बसी हुई है. ऐसे समय जब पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट राज कर रही है, तो ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डिजनी-स्टार के साथ टेस्ट क्रिकेट के लिए अगले सात साल के लिए करोड़ों का करार हुआ है. अखबार के मुताबिक स्टार से मिलने वाली यह रकम उस पैसे से खासी बड़ी है, जो करीब पिछले एक  दशक से लेकर हाल ही तक चैनल नाइन सीए को दे रहा था. चैनल नाइन सीए को हाल ही ही तक साल 2006 से लेकर 2013 तक ही दी गयी करीब 275 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का भुगतान कर रहा था. 


रविवार को ही सीए ने पूरे भारत और एशिया के सभी क्षेत्रों में अपने यहां होने वाले तमाम मैचों के लिए डिजनी-स्टार के साथ करार का ऐलान किया था. साल 2023-24 से शुरू हो रहे करार के तहत अगले सात साल की कवरेज में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने  वाली उसकी अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला मैचों के अलावा दोनों ही वर्गों में बिग बैश लीग के मैच भी शामिल हैं.

कभी-कभी किसी खिलाड़ी की कोई पारी विशेष किसी देश का कितना भला कर देती है, उसका उदाहरण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की पारी ने पेश किया है. करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी साल 2010-21 में ऋषभ पंत की गाबा की पारी को शायद ही कभी भूल सकें. यही वह पारी थी, जिसकी बदौलत भारत ने कंगारुओं को उसकी की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी. तब ऋषभ पंत ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नाबाद 89 रन की पारी खेली थी. और भारत को टेस्ट ही नहीं, बल्कि सीरीज जिताने में इस पारी का बहुत ही बड़ा योगदान  रहा था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े अखबार सिडनी हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिा डिजनी-स्टार के साथ बड़ी डील हासिल कर सका, तो उसके पीछे ऋषभ पंत की पारी ही जिम्मेदार रही. यह इसी पारी का बड़ा असर रहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 360 मिलियन डॉलर का प्रसारण अधिकार हासिल करने में सफल रहा. 

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ कार्यकारी लोगों की ज़हन में पिछले साल ऋषभ पंत की गाबा की बेहतरीन पारी अभी भी  बसी हुई है. ऐसे समय जब पूरी दुनिया में टी20 क्रिकेट राज कर रही है, तो ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डिजनी-स्टार के साथ टेस्ट क्रिकेट के लिए अगले सात साल के लिए करोड़ों का करार हुआ है. अखबार के मुताबिक स्टार से मिलने वाली यह रकम उस पैसे से खासी बड़ी है, जो करीब पिछले एक  दशक से लेकर हाल ही तक चैनल नाइन सीए को दे रहा था. चैनल नाइन सीए को हाल ही ही तक साल 2006 से लेकर 2013 तक ही दी गयी करीब 275 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का भुगतान कर रहा था.  रविवार को ही सीए ने पूरे भारत और एशिया के सभी क्षेत्रों में अपने यहां होने वाले तमाम मैचों के लिए डिजनी-स्टार के साथ करार का ऐलान किया था. साल 2023-24 से शुरू हो रहे करार के तहत अगले सात साल की कवरेज में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने  वाली उसकी अंतरराष्ट्रीय पुरुष और महिला मैचों के अलावा दोनों ही वर्गों में बिग बैश लीग के मैच भी शामिल हैं.

Viral Video: मुरली विजय को बाउंड्री पर देख फैन्स ने लगाए 'DK-DK' के नारे, क्रिकेटर ने हाथ जोड़ लिए

"'सॉफ्टवेयर' का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों की असली उम्र का पता लगाएगी BCCI

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com