Rishabh Pant: पंत IPL 2024 में खेले पाएंगे या नहीं, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट, दो तेज गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर

Rishabh Pant IPL 2024 Update: चोटिल होने के बाद एक साल से क्रिकेट से दूर पंत क्या इस बार आईपीएल 2024 का हिस्सा हो पाएंगे. इसको लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant: पंत IPL 2024 में खेलेंगे या नहीं, BCCI ने दिया अपडेट

Update on Rishabh Pant: बीसीसीआई ने IPL 2024 (IPL 2024) के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है. 14 महीने से रिहैब से गुजर रहे पंत ने आईपीएल के नए सीजन से पहले अभ्यास करना शुरू कर दिया था. अब बीसीसीआई (BCCI On Rishabh Pant)  ने उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिल्ली कैपिटल्स कैंप में शामिल होने की मंजूरी दे दी गई है. हालांकि, बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में ये भी बताया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन के टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

बीसीसीआई के द्वारा जारी प्रेस रिलीज में पंत को लेकर कहा गया है कि, " पंत 30 दिसंबर, 2022 को रूड़की, उत्तराखंड के पास एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने की रिहैब प्रक्रिया से गुजरने के बाद  उन्हें आगामी टाटा आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है. वह आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं".

इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को लेकर कहा गया है कि, " तेज गेंदबाज की 23 फरवरी, 2024 को उनके बाएं समीपस्थ क्वाड्रिसेप्स टेंडन की सर्जरी हुई, वर्तमान में बीसीसीआई मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA)  में रिहैब  फिर से शुरू करेंगे. वो आगामी टाटा आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

वहीं, तेज गेंदबाज  मोहम्मद शमी (Mohd Shami) भी इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए कहा, "तेज गेंदबाज की दाहिनी एड़ी की सर्जरी 26 फरवरी, 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी किया गया है. फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. शमी इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत ने हमें उस तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: क्या सैफ पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी नागरिक?