'फिलहाल मेरा ध्यान Shoaib Akhtar के रिकॉर्ड पर नहीं', आईपीएल सनसनी Umran Malik ने बताया अपना गेम प्लान

उमरान मलिक को केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम में शामिल किया गया. टीम इंडिया 9 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की सीरीज की पहली टी20 खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
उमरान मलिक ने बताया अपना गेम प्लान
नई दिल्ली:

तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की दूनिया की सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड को तोड़ने के बजाए फिलहाल उनका फोकस सही जगह और अच्छे तरीके से गेंद करने पर है. साल 2003 में वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 100 मील प्रति धंटा की रफतार के गेंद फेंक रिकॉर्ड (Fastest Bowl) बनाया था. आईपीएल 2022 के दौरान मलिक कई बार 150 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की गेंद फेंक अख्तर के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंचे थे. 22 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 157 किमी प्रति घंटा के साथ इस टी20 टूर्नामेंट (IPL) के इतिहास की तीसरी सबसे तेज गेंद दर्ज है. 

यह भी पढ़ें: India vs South Africa: पहले टी20 के लिए केएल राहुल की टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, देखें Video 

हालही में मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) के लिए भारतीय टीम से बुलावा आया है. सीरीज से पहले जम्मू एक्सप्रेस ने कहा है कि वो अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-0 से जीत करने में मदद करना चाहते हैं.

न्यूज 24 स्पोर्ट से बातचीत के दौरान उमरान मलिक ने कहा, "मेरा ध्यान इस समय उस रिकॉर्ड (सबसे तेज गेंद) पर नहीं है. मैं सही जगहों पर अच्छी गेंदबाजी करना चाहता हूं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने देश को सभी पांच मैच जीताना चाहता हूं. मैं अपने शरीर और ताकत को बनाए रखने के लिए गेंद की रफतार 150 या इससे ऊपर रखना चाहता हूं."

उमरान मलिक ने अपने गृह राज्य जम्मू और कश्मीर ने आने वाले अब्दुल समद की भी तारीफ की और बताया कि अब्दुल ने ही उन्होंने तेज गेंदबाजी के लिए प्रेरित किया था.

उन्होंने कहा, "अब्दुल ने मुझे बहुत प्रेरित किया है. जब भी मैं उसे गेंदबाजी करता था, वो हमेशा मुझे कहते थे कि मैं धीरे फेंक रहा हूं. ताकि मैं और तेज गेंद फेंकू. और फिर जिम और उचित व्यायाम ने मुझे इसमें मदद की." 

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से Joe Root ने लिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला, प्लेयर ने खुद बताया कारण

मलिक और समद दोनों ने साथ में आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के खेला. इस बीच मलिका को खेलने के कई मौके मिले, जबकि समद पूरे सीजन ज्यादा तक बेंच कर दिए गए. 

Advertisement

भारतीय टी20 टीम: केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Fixed Deposit से ज्यादा Return चाहते हैं तो पत्नी नहीं मां के नाम पर कराएं FD | Tax | Latest Updates
Topics mentioned in this article