IND vs AUS: कोहली-रोहित की बल्लेबाजी नहीं, बल्कि यह था भारत की हार का सबसे बड़ा कारण, रिकी पोंटिंग ने बताया

Ricky Ponting Big Statement on biggest reason for India's defeat, आईसीसी रिव्यू के साथ बात करते हुए पोंटिंग ने भारत की हार पर बात की और बताया है कि सीरीज में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting react on biggest reason for India's defeat

Ricky Ponting on biggest reason for India's defeat: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम सीरीज में 3-1 से हार गई. सिडनी टेस्ट मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया. 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने में सफल रही. भारत की हार के लिए भारतीय बल्लेबाजी की आलोचना हो रहा है लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत की सीरीज में हार का बड़ा कारण बताया है. आईसीसी रिव्यू के साथ बात करते हुए पोंटिंग ने भारत की हार पर बात की और बताया है कि सीरीज का परिणाम भारत के पक्ष में नहीं आया उसका बड़ा कारण मोहम्मद शमी का सीरीज में न खेलना रहा है. 

 पोंटिंग ने आईसीसी को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ""मैं वास्तव में आश्चर्यचकित था जब उन्हें सीरीज के बीच में भी नहीं बुलाया गया, आखिरी के दो टेस्ट मैचों में के लिए भी नहीं बुलाया गया."भारत के पास नितीश रेड्डी थे, लेकिन आपके पास पहले से ही बॉलिंग ऑलराउंडर था.  ऐसे में अगर शमी पूरी तरह से फिट न भी होते लेकिन उनसे कुछ ओवर कराया जा सकता था. आपके पास उसकी मदद करने के लिए एक बैकअप सीम बॉलिंग विकल्प था और मुझे लगता है कि इससे सीरीज में अंतर पैदा हो सकता था. "

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,  "जब आपने मुझसे  पूछा कि मुझे क्या लगता है कि परिणाम क्या होगा, तो मैंने कहा कि 3-1 ऑस्ट्रेलिया के लिए कहा था.  क्योंकि शमी टीम में नहीं थे. यही पहली बात थी जो मैंने कही, मैं जानता था कि इस सीरीज में शमी भारत के लिए कितना अहम थे. 

पोंटिंग ने माना कि शमी के न होने से भारत को सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. पोंटिंग ने अपनी बात कही, "अगर शमी, बुमराह और सिराज  टीम में होते, तो मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में चीजें पूरी तरह से अलग हो सकती थीं. सीरीज का परिणाम भी अलग हो सकता था"

Advertisement

शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद भी भारतीय टीम से बाहर हैं. इस समय भारतीय गेंदबाज टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाने वाला है. ऐसे में देखना होगा कि क्या शमी अपनी फिटनेस साबित कर पाते हैं और क्या उनका चयन टीम इंडिया में होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP को मिल रहा TMC और Samajwadi Party का समर्थन, Congress पड़ी अकेली