रिकी पोंटिंग ने बयां की विराट कोहली की समस्या, पूर्व कंगारू कप्तान बोले कि...

विराट कोहली (Virat Kohli) का पिछला करीब एक साल कैसा गुजरा है, इसे पूरी दुनिया ने देखा है. देखते ही देखते विराट की दुनिया 360 डिग्री एंगल पर बदल गयी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रिकी पोंटिंग की बात पर कोहली को ध्यान देना होगा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले 1 साल से सूखा है कोहली का बल्ला
नवंबर 2019 के बाद से नहीं निकला कोई शतक
पोंटिंग के शब्दों पर ध्यान देंगे कोहली?
नई दिल्ली:

कहा जा सकता हैा कि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. पिछले दिनों खत्म हुई आईपीएल (IPL 2022) में पुरजोर कोशिश करने के बावजूद विराट खेले 16 मैचों में 22.73 का ही औसत निकाल सके, तो साल 2019 नवंबर से विराट अभी तक शतक नहीं बना सके हैं. ऐसे में उन्हें लेकर पिछले काफी समय से मिश्रित प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. अब कंगारू पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी कोहली को लेकर विस्तार से अपने विचार रखे हैं. 

यह भी पढ़ें: इस वजह से पहले टी20 में हारी टीम इंडिया, ऋषभ पंत ने बताया कहां हुई चूक

पोंटिंग ने "आईसीसी रिव्यू" प्रोग्राम में कहा कि खराब फॉर्म किसी के भी साथ किसी भी स्तर पर हो सकती है. विराट ने दस या बारह साल रन बनाए  जहां उनके खाते में ज्यादा विफलताएं नहीं रही थीं, लेकिन आईपीएल के इर्द-गिर्द अब उन्हें लेकर ज्यादा बातें हो रही हैं कि जैसे वह कितना थका हुआ था या वह खत्म हो सकता है, वगैरह-वगरैह. विराट को इसका आंकलन करना है और सुधार करना है कि उनके साथ समस्या तकनीकी है या मानिसक. पोंटिंग बोले कि मैं आश्वस्त हूं कि पूरी तरह पेशेवर होने के नाते वह इन पहलुओं पर काम ही नहीं करेगा, बल्कि बहुत तेजी से काम करेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, प्रथम श्रेणी क्रिकेट का 92 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

पूर्व कप्तान बोले कि कई बार क्रिकेटर कई बार खुद को यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि वे थके नहीं हैं. न ही शारीरिक रूप से और न ही मानिसक तौर पर. और कोहली भी वर्तमान में ऐसे ही पलों से गुजर सकते हैं. विश्व विजेता कप्तान ने कहा कि एक बात मैं अपने अनुभव से कहना चाहता हूं कि अकस्कर आप खुद को बेवकूफ बनाते हैं. आप खुद से कहते हैं कि आप वास्तव में न शारीरिक रूप से थके हैं और न ही मानसिक रूप से. आप खुद को तैयार रखने के लिए हमेशा ट्रेनिंग का तरीका ढूंढते हैं. आप हमेशा मैच के लिए खुद को तैयार रखने के लिए रास्ता ढूंढते हैं. कुछ ठीक ऐसा ही विराट कोहली के साथ अब हो सकता है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि वह ज्यादा दिन इस तरह के हालात में नहीं रहेंगे.

Advertisement

VIDEO: हमारा YOU-TUBE चैनल देखने के लिए सब्स्क्राइब करें​

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: 32 Airport पर सभी Domestic Flights 15 मई तक के लिए स्थगित
Topics mentioned in this article