Ricky Ponting on T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जो इस बार टी-20- वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. पोटिंग ने कहा है कि यह खिलाड़ी इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पऱफॉर्मेंस से बड़ा प्रभाव छोड़ने वाला है. आईसीसी के साथ बात करते हुए पोंटिंग ने इस बारे में भविष्यवाणी की है. पोटिंग ने माना है कि इस बार के वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत भारत के लिए काफी अहम साबित होंगे और उनका प्रभाव काफी ज्यादा होगा.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी बात रखते हुए कहा, " जब मैं वहां (भारत) था तो मुझसे पूछा गया कि क्या पंत को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिलेगा. तब मैंने कहा था कि वह पहला खिलाड़ी होगा जिसे टीम में चुना जाएगा. उसे फिर से टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए देखना बहुत अच्छा है. मैंने उनके साथ काम करने के हर पल का आनंद लिया है.. जाहिर है, वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे हैं और मैं वहां का कोच रहा हूं. "लेकिन यह एक उल्लेखनीय वापसी रही है, और मुझे पूरा उम्मीद है कि इस वर्ल्ड कप पर उसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा. पंत के रहने से टीम इंडिया को बड़ा फायदा मिलने वाला है."
बता दें कि इस बार पंत ने आईपीएल में वापसी की है. इस सीजन पंत के बल्ले से काफी रन निकले, ऋषभ पंत ने 446 रन 155 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाने में सफलता हासिल की. वहीं, पंत ने इस बार कप्तानी भी शानदार की.
दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पहला बैच अमेरिका रवाना हो गया है. भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले भारत एक वार्म अप मैच भी खेलागा जो 1 जून को बांग्लादेश के साथ होगा.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान ), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ।