Video: ऐसा लंबा छक्का मारकर रजत पाटीदार ने पूरा किया शतक, डगआउट से विराट कोहली चीयर करने उठ खड़े हुए

28 साल के रजत पाटीदार ने सिर्फ 49 गेंद में 100 रन का आंकड़ा छुआ. उनका शतक इस सीजन का अब तक का सबसे तेज शतक है. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रजत पाटीदार ने सीजन का सबसे तेज शतक लगाया
नई दिल्ली:

रजत पाटीदार के करियर के पहले शतक से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल (IPL 2022) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रन से हरा दिया. 28 साल के पाटीदार (Rajat Patidar) ने 54 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन की शतकीय पारी खेली. इस शानदार जीत के साथ आरसीबी अब दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) से भिड़ेगी.  

यह भी पढ़ें: RCB के लिए Rajat Patidar ने वो कर दिया जो आज तक कोई नहीं कर सका, क्रिस गेल को भी छोड़ा पीछे

आरसीबी ने पाटीदार की 54 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी और दिनेश कार्तिक (नाबाद 37 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 92 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 207 रन बनाए. इसके जवाब में सुपर जाइंट्स (LSG) की टीम छह विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी.

पाटीदार ने सिर्फ 49 गेंद में 100 रन का आंकड़ा छुआ. युवा बल्लेबाज ने मैच के 18वे ओवर में मोहसिन खान की गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ छक्का मार कर अपना शतक पूरा किया. उनका शतक इस सीजन का अब तक का सबसे तेज शतक है. 

देखें: शानदार छक्के के साथ रजत पाटीदार ने पूरा किया शतक


रजत पाटीदार बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में प्लेऑफ में शतक जमाने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. इसी के साथ रजत पाटीदार अपनी टीम के लिए प्लेऑफ में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. इससे पहले क्रिस गेल ने 2011 के सीजन में दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 89 रनों की पारी खेली थी. 

कुल मिलाकर रजत पाटीदार आईपीएल में शतक जड़ने वाले चौथे अनकैप्ड प्लेयर हैं. इससे पहले मनीष पांडे, पॉल वल्थाटी और देवदत्त पडिक्कल ने ये कारनामा किया है. वहीं प्लेऑफ/नॉकआउट स्टेज की बात करें तो लीग के इतिहास में अब तक इन मुकाबलों में सिर्फ पांच शतक लगे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: RCB vs LSG: इस बात पर अंपायर से जा उलझे केएल राहुल और कुणाल पांड्या, कर दिया मैच का माहौल गरम- Video

बारिश के कारण एलिमिनेटर लगभग 40 मिनट की देरी से शुरू हुआ लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई थी. आरसीबी की टीम अब शुक्रवार को अहमदाबाद में खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) से भिड़ेगी. इस मैच की विजेता टीम का सामना रविवार को फाइनल में गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: AAP और BJP ने चिट्ठियों के जरिए एक-दूसरे पर बोला हमला | Data Centre