RCB vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर को 1 विकेट से दी मात

RCB vs LSG Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बैंगलोर को 1 विकेट से हरा दिया.

RCB vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में बैंगलोर को 1 विकेट से दी मात

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से दी मात

बेंगलुरू:

RCB vs LSG Score: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) में आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने बैंगलोर को 1 विकेट से हरा दिया है. बैंगलोर के दिए 213 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मैच आखिरी गेंद तक रोमांचक रहा, लेकिन आखिर में मैच की अंतिम गेंद पर बाए का रन आया और लखनऊ ने मैच को 1 रन से जीत लिया. मैच को पूरी तरह से पलटने का काम किया निकोलस पूरन ने, जिन्होंने 19 गेंद में 62 रन बनाकर लखनऊ की जीत की कहानी लिख दी. 

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 212/2 रन बनाए. बैंगलोर की तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. वहीं ग्लेन मैक्सवैल ने भी 59 रन बनाए. इससे पहले टीम के लिए ओपन करने आए विराट कोहली व फाफ डु प्लेसिस ने बैंगलोर को आतिशी शुरूआत दी. विराट कोहली ने 35 गेंद में अर्धशतक जड़ा व 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए. आईपीएल में ये उनकी 46वीं हाफ सेंचुरी रही. 

इससे पहले लखनऊ के कप्तान के एल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. लखनऊ के लिए खुशखबरी ये है कि मार्क वुड की वापसी हुई है. बता दें कि बैंगलोर का ये तीसरा मैच है, वहीं लखनऊ अपने चौथे मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स स्कोरबोर्ड

मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
 

Cricket Score Updates of IPL 2023 15th Match Between Royal Challengers Bangalore vs Lucknow Super Giants, straight from M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru