RCB vs GT: चिर-परिचित अंदाज में लंबे समय बाद जड़ा कोहली ने पचासा, तो सोशल मीडिया एक सुर में बोला-वाह विराट!

RCB vs GT: हालांकि, कोहली (Virat gets fifty) को शुरुआत में कुछ भाग्य का भी सहारा मिला एक दो-मौकों पर, लेकिन यह भी साहसियों का ही साथ देता है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
विराट ने सबसे जरूरत के समय एक बेहतरीन पारी खेली
नई दिल्ली:

आखिरकार विराट कोहली (Virat kohli back in form) के करोड़ों चाहने वालों को वीरवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ उस कोहली के दर्शन हो ही गए, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कोहली की बैटिंग से लगा कि कि विराट अपनी उस "तस्वीर" को छूने की कोशिश में सफल होते दिख रहे हैं, जो पिछले कई महीनों के दौरान उनसे छूटती दिख रही थी और बार-बार पकड़ने में कोहली नाकाम हो रहे थे, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के लिए सबसे जरूरत के समय में कोहली बहुत ही लंबे समय बाद ऐसे शॉट खेलते दिखायी पड़े, जो लंबे समय से नदारद रहे थे. हालांकि, कोहली (Virat gets fifty) को शुरुआत में कुछ भाग्य का भी सहारा मिला एक दो-मौकों पर, लेकिन यह भी साहसियों का ही साथ देता है.

यह भी पढ़ें: विराट ने बताया कि क्यों सफलता और विफलता से अब उन पर असर नहीं पड़ रहा, video

और साथ मिला, तो कोहली का भाग्य रूपी सूचकांक भी ऊपर चढ़ता गया. भले ही यह शॉटों में अपने चरम पर भले न रहा हो, लेकिन कोहली ने 33 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़कर वह कॉन्फिडेंस कुछ हद तक हासिल कर ही लिया, जिसकी तलाश में उनकी पिछली कई रातें चिंता और तनाव में गुजरीं. और बल्ले से रन बह निकले, तो उनके चाहने वाली भी सोशल मीडिया पर एक सुर में बोल-वाह  विराट !

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा ने विराट की फॉर्म वापसी का स्वागत किया

Advertisement

इधर विराट का पचासा, उधर फ्रेंचाइजी ने दुनिया को बताने में देर नहीं लगायी

Advertisement

यह भी पढ़ें:  रॉयल्स के कीवी खिलाड़ियों ने ज्वाइन किया 'Dhoom Dhadaka Band', Video देख आप नहीं रोक पाएंगे हंसी

Advertisement

फैफ डु प्लेसी के साथ शतकीय साझेदारी भी निभायी

कुछ फायरी शॉट देखने को मिले

Featured Video Of The Day
Pushpa फेम Allu Arjun ने 2 करोड़ किसको दिए? पिता ने अस्पताल जाकर दिए चेक | Metro Nation @10