RCB vs DC: "वो मुझमें एक..." जितेश शर्मा ने विराट कोहली नहीं बल्कि इन्हें दिया अपने खेल में बदलाव का श्रेय

Jitesh Sharma on Dinesh Karthik: जितेश शर्मा ने टी20 बल्लेबाज के रूप में खुद में बदलाव का श्रेय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मेंटोर दिनेश कार्तिक के प्रयासों को दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jitesh Sharma: जितेश शर्मा ने अपने खेल में बदलाव का श्रेय दिनेश कार्तिक को दिया है.

Jitesh Sharma on Dinesh Karthik: जितेश शर्मा ने टी20 बल्लेबाज के रूप में खुद में बदलाव का श्रेय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मेंटोर दिनेश कार्तिक के प्रयासों को दिया जिनका मानना ​​है कि यह विकेटकीपर मैदान के चारों ओर शॉट लगाने वाला बेहतरीन खिलाड़ी बन सकता है. जितेश ने पंजाब किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया जिसमें उन्होंने 14 मैचों में 17 के मामूली औसत और 131 के कम स्ट्राइक-रेट से सिर्फ 187 रन बनाए थे.

लेकिन आरसीबी में इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले ही चार मैचों में 85 रन बना लिए हैं जबकि उनका स्ट्राइक-रेट 185 तक पहुंच गया है जो उनके आत्मविश्वास के बढ़ने का संकेत है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर जितेश ने कहा,"अब तक का सफर शानदार रहा है क्योंकि सत्र के इतर मैंने उनके साथ कड़ी मेहनत की है. मुझे लगता है कि मैं अभी जो भी शॉट खेल रहा हूं, वह उसी तरह के हैं, जैसे वो खेलते थे. वो मुझमें एक नया खिलाड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं."

जितेश ने कहा कि आरसीबी के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक को उनकी बल्लेबाजी काबिलियत पर बहुत भरोसा है. उन्होंने कहा,"उन्हें मुझ पर भरोसा है कि मैं सर्कल के चारों ओर खेल सकता हूं, मैं 360 डिग्री में कहीं भी शॉट लगा सकता हूं. मैं नयी भूमिका का आनंद ले रहा हूं. जब मैं उन शॉट्स को खेल रहा हूं तो मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने पहले कभी उन शॉट्स को नहीं आजमाया है और मुझे उनका पूरा समर्थन प्राप्त है. प्रक्रिया अभी भी जारी है."

Advertisement

कार्तिक ने जितेश को सबसे पहले समझाया कि हर क्रिकेटर के लिए कोई ना कोई खराब सत्र होता है जिसमें निराश होने की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि पिछले साल का प्रदर्शन मेरी मानसिक स्थिति के कारण था. मैं भविष्य के बारे में सोच रहा था. लेकिन जब मैं दिनेश भाई से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि कोई रॉकेट साइंस नहीं है."

Advertisement

महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने बताया कि कार्तिक ने उनकी बल्लेबाजी की कुछ खामियों को पता करके उन पर काम शुरू किया. उन्होंने कहा,"उन्होंने देखा कि मैं किस तरह दबदबा बनाने की कोशिश करता हूं. मुझे लगता है कि उन्हें पता चला कि कुछ शॉट हैं जो मैं नहीं खेलता और उन्होंने उस पर काम करना शुरू किया."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jofra Archer vs Shubman Gill: पैर हिलने से पहले उड़ गई गिल्ली, जोफ्रा आर्चर ने 147.7 रफ्तार से शुभमन गिल को किया चित

Advertisement

यह भी पढ़ें: GT vs RR: साई सुदर्शन ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, एक साथ केन विलियमसन, मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: CM Rekha Gupta ने 1000 GPS Tanker किए लॉन्च, रीयल-टाइम होगी Monitoring | BJP