RCB vs CSK: मांजरेकर ने दिलाया CSK के खिलाफ विराट की अर्द्धशतकीय पारी में बड़ी खामी पर ध्यान

IPL 2021: एक हफ्ते पहले ही विराट ने इस साल टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से भारत की कप्तानी के साथ जारी सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आरसीबी कप्तान विराट कोहली
नयी दिल्ली:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के प्रशंसक अभी भी गमगीन हैं. टीम ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बावजूद चेन्नई ने उसे शुक्रवार को धूल चटा दी. वास्तव में विराट और देवदत्त ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े, लेकिन इसके बावजूद बेंगलोर जरूरी बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका. कप्तान विराट कोहली ने उम्दा 53 रन बनाकर दिखाया कि वह अपने पुराने रंग में लौट रह हैं, लेकिन इसके बावजूद पूर्व दिग्गज संजय मांजरेकर ने विराट की खामी की ओर ध्यान दिलाया है. विराट ने 41 गेंदों पर 53 रन बनाए थे. इसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा था जबकि उनका स्ट्राइक-रेट 129.26 था.

पर संजय मांजरेकर ने कहा है कि कोहली 40 का आंकड़ा पार करने के बाद से काफी धीमे हो गए और उनके इस पहलू ने मुझे बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया. ए वेबसाइट से बातचीत में संजय बोले कि 40 का आंकड़ा पार करने के बाद विराट का स्ट्राइक-रेट 153 से गिरकर 86 हो गया. ऐसा उनके हाल ही में लिए गए निर्णय के असर के कारण भी हो सकता है.  

ये भी पढ़ें 

रोहित शर्मा IPL के इतिहासपुरुष बने, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

जान लीजिए कि मुंबई और कोलकाता में से आप किस टीम में निवेश करें, किन खिलाड़ियों पर दांव लगाएं, Video

Advertisement

क्या संजू सैमसन दिग्गज गावस्कर की इस अहम सलाह पर अमल करेंगे?

विराट कोहली ने नहीं ही मानी कोच रवि शास्त्री की यह सलाह

अब यह तो आप जानते ही हैं कि एक हफ्ते पहले ही विराट ने इस साल टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से भारत की कप्तानी के साथ जारी सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. तब से कोहली की बॉडी लैंग्वेज और अंदाज बदला-बदला दिख रहा है और वह मैदान पर पहले की तुलना पर थोड़े शांत से दिख रहे हैं. 

Advertisement

मांजरेकर ने कहा कि हो सकता है कि कोहली अपना पचास पूरा करने की चाह से जुड़ गए हों और इस बात ने असर डाला हो, लेकिन स्ट्राइकरेट 153 से 86 पर आना एक बड़ी गिरावट है. कोहली ने अपने 40 रन 26 गेंद खेलकर बनाए थे, लेकिन अगले 13 रन के लिए आरसीबी कप्तान ने 15 गेंदों का सहारा लिया. 

Advertisement

VIDEO: हमारी स्पोर्ट्स टीम से सुनिए आरसीबी और सीएसके के बीच किसका पलड़ा भारी है. ​

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDA CM के साथ PM Modi की बैठक खत्म, जानें मीटिंग के बाद क्या बड़े कदम उठाए गए? | Operation Sindoor