RCB vs CSK: कोहली का "डबल धमाका", दुनिया के बल्लेबाजों के सामने रख दिया "विराट" चैलेंज

Virat Kohli: विराट कोहली ने इस जारी संस्करण से ऐसी मोटी लकीर खींच दी है, जिसे मिटाने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाएंगे

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: कोहली ने बहुत ही मोटी लकीर खींच दी है
नई दिल्ली:

यूं तो पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) पहले शतक भी बनाया, लेकिन जो कॉन्फिडेंस शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के खिलाफ करो या मरो की जगह में दिखाई पड़ा, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. जब लग रहा था कि कोहली एक बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, तो डारेल मिशेल के सुपर कैच ने उनकी पारी का अंत कर दिया. विराट ने 29 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों से 47 रन बनाए. और उनको जाता देखकर किसी को भी अच्छा नहीं लगा. कोहली के छक्के देखने लायक थे. स्पिनर पर उनके धैर्य की परीक्षा हो रही थी और इसमें वह नाकाम हो गए, लेकिन आईपीएल से पहले उन्होंने सुपर से ऊपर रिकॉर्ड बनाते हुए क्रिस गेल की बराबरी कर ली. 

"इसने ऐसा कर दिया है कि...", अब कोहली ने कह दी इंपैक्ट प्लेयर रूल के लेकर यह बड़ी बात

कोहली का "डबल धमाका" याद करेगा

इस पारी के साथ ही कोहली ने सीजन में सात सौ रन का आंकड़ा अपनी झोली में जमा कर लिया. और यह टूर्नामेंट के इतिहास में सिर्फ दसवां मौका रहा, जब किसी बल्लेबाज ने यह कारनामा किया. मतलब सात सौ या इससे ज्यादा रन बनान का. और जब बाद ऐसा दो सीजन में करने की  आती है, तो ऐसा गेल और कोहली ही कर सके हैं.  विराट ने पहली बार 2016 में 973 रन बनाए, तो साल 2024 में 701 रन. उनसे पहले क्रिस गेल ने 2012 में 733 और ठीक अगले साल 2013 में 708 रन बनाए थे. 

कोहली ने रख दिया विराट चैलेंज, कौन तोड़ेगा?

कोहली ने 46 रन की पारी के साथ ही जारी संस्करण में बल्लेबाजों के सामने एक विराट चैलेंज रख दिया है. और यह किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना आसान होने नहीं जा रहा.  दूसरे नंबर पर चल रहे गायकवाड़ भी, जिन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ मैच से पहले तक 583 रन बनाए हैं. और कोहली से आगे निकलने के लिए उन्हें खासा जोर लगाना पड़ेगा. और चैलेंज यह हैदराबाद के ट्रैविस हेड (11 मैचों में 533) के लिए भी है. वैसे चैलेंज जारी संस्करण में सबसे ज्यादा रनों का ही नहीं है, चुनौती दो सीजन में सात सौ से ज्यादा बनाने की भी है. देखते हैं कि कौन बल्लेबाज तीन बार ऐसा कर कोहली को पीछे छोड़ता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: 7 अक्टूबर हमले के मास्टरमांइड Yahya Sinwar की मौत की इस तरह हुई पुष्टि