सर जडेजा ने 'आंखें मटकाते' हुए की बात, इरफान पठान ने लिए मजे, 'बापू आईड्रॉप चाहिए', मिला ऐसा जवाब

IND vs SL T29 Series: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की 3 टी-20 सीरीज 3-0 से जीत लिया है. भारतीय टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा. खासकर श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस पूरे सीरीज में अपने परफॉर्मेंस से समां बांध ली

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पठान ने लिए मजे

IND vs SL T29 Series: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की 3 टी-20 सीरीज 3-0 से जीत लिया है. भारतीय टीम का परफॉर्मेंस शानदार रहा. खासकर श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इस पूरे सीरीज में अपने परफॉर्मेंस से समां बांध ली, एक ओर जहां अय्यर ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे तोवहीं दूसरी ओर जडेजा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैन्स को हैरान कर दिया. जडेजा को कप्तान रोहित ने ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करवाई थी. रोहित की रणनीति पर जडेजा बिल्कुल खड़े उतरे और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने में सफल रहे. इसी बीच जडेजा को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan)  ने एक खास ट्वीट किया जो खूब वायरल हुआ है.कीवी खिलाड़ी ने एक हाथ से गिरते हुए लिया 'unreal' कैच, इयान विशप भी चौंके, कहा, यह मुश्किल है..- Video

दऱअसल दूसरे टी-20 के बाद जडेजा ने मीडिया से बात की थी जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया था. वीडियो में जडेजा प्रेस वालों से बात करने के क्रम में अपनी आंखें जल्दी-जल्दी से मटका रहे थे. इसी को देखते हुए पठान ने जडेजा का मजाक उड़ाया.  इरफान ने वीडियो देखकर कमेंट किया और लिखा, 'बापू को आईड्रॉप की जरूरत है.'

पूर्व क्रिकेटर के इस मजाकिया कमेंट पर जड्डू ने भी रिएक्ट किया और इसका जवाब दिया. जडेजा ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'पहली बार लेंस हटाया है, भाई साहब.' जडेजा द्वारा जवाब दिए जाने के बाद इरफान ने इसपर फिर रिएक्ट किया और कहा, दूरबीन लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हो. लगे रहो बापू. पठान के इस कमेंट पर जडेजा ने उन्हें शुक्रिया कहा. दोनों के बीच इस हुई यह बातचीत फैन्स के लिए चर्चा का विषय बन गया है. दोनों का यह मजाकिया अंदाज फैन्स को भी खूब भाया है. IND vs SL: श्रेयस अय्यर ने अनोखे अंदाज में जड़ा 'स्लैप शॉट', देखकर गेंदबाज के उड़ गए होश, देखें Video

Advertisement
Advertisement

बता दें कि तीसरे टी-20 में भारत ने 6 विकेट से श्रीलंका को हराया. रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार तीसरा टी-20 सीरीज जीत लिया है. इससे पहले हिट मैन की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अब श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने का कमाल कर दिखाया है. अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. मोहाली में खेला जाने वाला टेस्ट मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होने वाला है, जिसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. 

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: निगम बोध घाट होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार | Metro Nation @10