दीप्ति शर्मा ने 'मांकडिंग' कर किया Run Out, तो वायरल होने लगे अश्विन, देखकर भारतीय स्पिनर भी चौंक गए

Ravichandran Ashwin Trend on Twitter: तीसरे वनडे में भारत की महिला टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर इंग्लैंड को 16 रन से हरा दिया. भारत की जीत में दीप्ति शर्मा का परफॉर्मेंस चर्चा का विषय रहा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Ravichandran Ashwin Trend on Twitter दीप्ति शर्मा का शानदार परफॉर्मेंस

Ravichandran Ashwin Trend on Twitter: तीसरे वनडे में भारत की महिला टीम ने कमाल का परफॉर्मेंस कर इंग्लैंड को 16 रन से हरा दिया. भारत की जीत में दीप्ति शर्मा का परफॉर्मेंस चर्चा का विषय रहा. एक तरफ जहां भारतीय दिग्गज झूलन गोस्वामी का यह आखिरी मैच था  तो वहीं मैच के दौरान दीप्ति (Deepti Sharma) ने जहां बैटिंग करते हुए 106 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की पारी के दौरान इंग्लैंड बैटर चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. यही नहीं फैन्स ने सोशल मीडिया पर अश्विन के नाम को ट्रेंड करने लगे, जिसे देखकर भारतीय स्पिनर ने रिएक्ट किया. 

India's Predicted Playing XI: तीसरे T20 में बदलाव की संभावना बरकार, दो खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने सोशल मीडिया पर खुद के नाम के ट्रेंड को देखकर रिएक्शन दिया और ट्वीट करते हुए लिखा,  'कौन है जो अश्विन को ट्रेंड कर रहा है. आज की रात एक और हीरो गेंदबाज दीप्ति शर्मा की है.' भारतीय स्पिनर का यह ट्वीट भी खूब वायरल हुआ है. 

ऐसे दीप्ति ने किया रन आउट
हुआ ये कि इंग्लैंड की पारी के दौरान दीप्ति ने इंग्लैंड की महिला बैटर चार्ली डीन को नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट कर दिया. यह घटना 44वें ओवर में घटी. जब नॉन स्ट्राइक पर खड़ी बैटर चार्ली डीन गेंदबाज दीप्ति शर्मा द्वारा गेंद फेंकने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गईं थी. ऐसे में दीप्ति ने मौका पाकर गेंद को नॉन स्ट्राइक एंड पर लगा दिया, जिससे  चार्ली रन आउट हो गईं. हालांकि अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर की ओऱ भेजा था, लेकिन आखिर में  चार्ली डीन को रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा और इस तरह से भारत यह मैचत 16 रन से जीतने में सफल रहा. 

दुनिया में हार्दिक बेस्ट ऑलराउंडर हैं या बेन स्टोक्स, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने सुनाया अपना फैसला, video

दीप्ति शर्मा के 'रन आउट' को ब्रॉर्ड-एंडरसन ने 'स्पिरिट ऑफ गेम' के खिलाफ बताया, सहवाग ने दोनों क्रिकेटरों को धो डाला

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Fatehpura Maqbara Controversy | India US Trade Deal | Trump Tariff | Bihar Election 2025