''काफी बुरा लग रहा है'', पाकिस्तान की हार देख भारतीय दिग्गज का भी दिल पिघला

Ravichandran Ashwin Big Statement: भारत के मौजूदा दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वह ग्रीन टीम की मौजूदा स्थिति से काफी दुखी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin Big Statement: हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस ऐतिहासिक सीरीज में बांग्लादेश की टीम को 2-0 से जीत मिली. इसके बाद से ही पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग ग्रीन टीम को दोयम दर्जे का करार दे रहे हैं. 

पाकिस्तान की वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार हो रही आलोचना के बीच भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है, ''मौजूदा समय में जो पाकिस्तान क्रिकेट का हाल है. 10 साल पहले ऐसा कोई सोच भी नहीं सकता था. उस दौरान टीम में मिस्बाह उल हक और यूनिस खान जैसे दिग्गज बल्लेबाज हुआ करते थे. खिलाड़ी यूएई के मैदानों को भी होम ग्राउंड जैसा समझते थे.''

दिग्गज स्पिनर ने कहा, ''उस दौरान पाकिस्तान की टीम को हराना बेहद मुश्किल भरा कार्य होता था. उनके पास यासिर शाह और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स की भरमार थी. यही वजह है कि पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति देखकर मुझे यकीन ही नहीं होता है. पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान शान मसूद के लिए मुझे काफी बुरा महसूस हो रहा है. वह एक स्मार्ट खिलाड़ी हैं. मैं उन्हें काफी अच्छे से जानता हूं. वह काफी समझदारी वाली बातें करते हैं.''

अश्विन के मुताबिक, ''शान मसूद भविष्य में पाकिस्तान के लिए एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं. हालांकि, मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम को संभालना होगा. बाबर आजम पाकिस्तान के पोस्टर बॉय हैं, लेकिन अब वह कप्तान नहीं हैं. यह टीम के लिए मुश्किल भरी परिस्थिति है.''

यह भी पढ़ें- छोटे भाई का शतक देख बाहुबली बने सरफराज खान, मनाया ऐसा जश्न कि लोग देखते रह गए, VIDEO

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: रामबन जिले में मौसम के कहर ने हर चीज़ तबाह कर दी | 5 Ki Bat