टीम इंडिया का साथ छोड़ते वक्त रवि शास्त्री बोले-'बस इस बात का मलाल रह गया', अरुण और श्रीधर का भी लिया नाम

राहुल द्रविड़ के बारे में रवि शास्त्री बोले ‘‘वे शानदार खिलाड़ी रहे हैं. उनका एक रुतबा रहा है. उम्मीद है कि वे इस टीम को अगले कुछ वर्षों में नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे’’

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शास्त्री का कहना है कि राहुल को विरासत में एक शानदार टीम मिल रही है

भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपना कार्यकाल टीम इंडिया (Team India) के साथ पूरा कर लिया है. रवि शास्त्री   के बाद अब भारतीय टीम की कमान पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)के हाथों में होगी. शास्त्री का कहना है कि राहुल को विरासत में एक शानदार टीम मिल रही है और उन्हें उम्मीद है कि वे इस टीम को और भी उंचाइयों पर लेकर जाएंगे. आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ वैसे भारतीय अंडर19 टीम के कोच के रूप में काफी दिनों से काम कर रहे थे. 

T20 WC: टीम इंडिया की विदाई के बाद भावुक हुए हार्दिक पांड्या, फैंस से किया ये वादा


रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने द्रविड़ की काफी तारीफ करते हुए कहा कि वे काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका अपना एक रुतबा है जिसका फायदा टीम इंडिया (Team India) को जरूर मिलेगा. शास्त्री ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘एक चीज की कमी रह गयी, आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत. राहुल को आगे मौका मिलेगा और उन्हें कोच पद के लिए मैं शुभकामनाएं देता हूं.''

T20 WC: हरभजन सिंह का बॉलिंग कोच भरत अरुण पर फूटा गुस्सा, बोले- 'बहानेबाजी नहीं चलेगी'

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बारे में उन्होंने खूब तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘‘वे शानदार खिलाड़ी रहे हैं. उनका एक रुतबा रहा है. उम्मीद है कि वे इस टीम को अगले कुछ वर्षों में नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे'' शास्त्री ने इसके साथ ही निवर्तमान गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर की भी प्रशंसा की जिनका कार्यकाल भी विश्व कप अभियान के साथ समाप्त हो गया.  उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें (अरुण) उस (गेंदबाजी) विभाग का गुरु कहता हूं. उन्होंने और श्रीधर ने बेहतरीन भूमिका निभायी है.''

Advertisement

आपको बता दें कि अब रवि शास्त्री के आगे के करियर को लेकर बातें  शुरू हो गई हैं. हाल ही में खबरें आ रही थी कि वे आईपीएल में कोचिंग के लिए नई टीम अहमदाबाद के साथ काम करने के लिए राजी हो गए हैं. अब ये देखना होगा कि क्या वे आईपीएल में किसी भी टीम के साथ जुड़ते हैं या नहीं.  रवि शास्त्री की कोचिंग में टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण सीरीज में जीत हासिल की है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे मुश्किल दौरों पर भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. इस विश्वकप (T20 Worldcup) में भारतीय टीम अपने सुपर 12 के पांच में तीन में जीत और दो में हार के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही है. (भाषा के इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO:  ​T20 World Cup: भारत के लिए नामीबिया के खिलाफ जीत के साथ T20 वर्ल्‍ड कप खत्‍म, समर्थन में दिखे फैंस

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic