"यह एक मजाक है..." स्टार स्पोर्ट्स ने किया वनडे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान तो भड़के रवि शास्त्री

Ravi Shastri: स्टार स्पोर्ट्स ने साल की वनडे टीम का चयन फैंस के वोट के आधार पर किया है. हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई टीम से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री प्रभावित नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ravi Shastri: साल 2023 के लिए वनडे टीम का हुआ ऐलान तो भड़के रवि शास्त्री

Ravi Shastri Not Impressed As Broadcasters ODI Team Of year: साल 2023 अपनी समाप्ति की ओर है और यह पिछले 12 महीनों पर नजर डालने का अच्छा समय है. साल 2023 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया द्वारा छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीतना क्रिकेट जगत की बड़ी घटना में से एक रहा. ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को हराकर छठी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. टीम इंडिया अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.  इस सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स ने साल की वनडे टीम का ऐलान किया. स्टार स्पोर्ट्स ने जो वनडे टीम चुनी है उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, कुलदीप यादव सहित आठ भारतीय शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से केवल एडम ज़म्पा को टीम में शामिल किया गया जबकि न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने टीम में जगह बनाई. स्टार स्पोर्ट्स ने साल की वनडे टीम का चयन फैंस के वोट के आधार पर किया है. हालांकि, स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई टीम से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री प्रभावित नहीं हैं.

रवि शास्त्री ने इस टीम को एक मजाक बताया है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स द्वारा साल की वनडे टीम के चयन पर कहा,"यह एक मजाक है. राशिद खान... क्या वह खेलता है? मुझे लगता है कि केवल भारतीय फैंस ने ही मतदान में हिस्सा लिया है. कोई और ने नहीं. मिशेल मार्श, राशिद खान, क्विंटन डी कॉक. विश्व कप विजेता टीम से केवल एक खिलाड़ी एडम ज़म्पा? क्या नंबर 7 पर राशिद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. उसके लिए वहां जगह नहीं बना पाना अविश्वसनीय है. जड़ेजा सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है. वह और राशिद दुनिया की सभी सतहों पर आदर्श संयोजन होते."

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर इस बात से हैरान थे कि ग्लेन मैक्सवेल भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके. फिलेंडर ने कहा,"अगर मैं क्विंटन डी कॉक होता, तो मुझे चयन से चूकने पर बहुत निराशा होती. वनडे क्रिकेट में अपने अंतिम साल के साथ और जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया... मैं आपको बताता हूं कि क्या. वह एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं. मैं समझता हूं कि ये सभी लोग चयन के योग्य हैं; उनका साल शानदार रहा, खासकर भारतीयों के लिए.''

Advertisement

"विराट स्थिरता लाता है. लेकिन मेरे लिए, शायद एडेन मार्कराम. डेविड मिलर दूसरा नाम. ग्लेन मैक्सवेल, आप उसे कैसे बाहर रख सकते हैं? उसने ऑस्ट्रेलिया को मौत से बचाया. चुनने के लिए बहुत सारे लोग हैं. अगर मैं मैक्सवेल होता, चयन से मुझे सचमुच बहुत कठिनाई महसूस होगी."

बता दें, स्टार स्पोर्ट्स ने साल की अपनी वनडे टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, डेरेल मिशेल, केएल राहुल, हेनरिक क्लासेन, एडम जम्पा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को चुना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "कहां पर गलती हुई है..." मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप में भारत को मिली हार पर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: डीन एल्गर ने शतक ठोक रचा इतिहास, भारत के खिलाफ 9 साल बाद ऐसा करने वाले पहले अफ्रीकी बल्लेबाज

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda
Topics mentioned in this article