रवि शास्त्री इंग्लैंड के बनेंगे हेड कोच? 'बैजबॉल' होगा खत्म! इंग्लैंड के पूर्व स्टार ने कर दी बड़ी मांग

एशेज सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबलों में मिली शिकस्त के बाद मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड क्रिकेट में बदलाव की मांग की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि मैकुलम की जगह पर रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाए जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravi Shastri
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खेल रही है जिसमें तीन मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है
  • टीम की हार के बाद कोच ब्रेंडन मैकुलम की रणनीतियों पर सवाल उठने लगे हैं और उनकी बर्खास्तगी की मांग हो रही है
  • मोंटी पनेसर ने सुझाव दिया है कि इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच पद पर रवि शास्त्री को नियुक्त किया जाना चाहिए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की प्रतिष्ठित 'एशेज' जारी है. शुरुआती तीन मुकाबलों में ही तीनों मैच हारकर इंग्लिश टीम सीरीज गंवा चुकी है. जिसके बाद उसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम को उनके पद से हटाने की बात भी कही है. लोगों का मानना है कि उनकी रणनीतियां अब काम नहीं कर रही हैं. यही वजह है कि टीम को शिकस्त पर शिकस्त का सामना करना पड़ रह है.

मैकुलम के खिलाफ जारी आलोचना के दौर में एक ऐसा भी बयान सामने आया है. जिसे सुन हर कोई हैरान है. एशेज सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबलों में मिली शिकस्त के बाद मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड क्रिकेट में बदलाव की मांग की है. उन्होंने सुझाव दिया है कि मैकुलम की जगह पर रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाए जाए.

पत्रकार रवि बिष्ट के साथ हुई बातचीत के दौरान पनेसर ने अपना विचार साझा करते हुए कहा कि भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम की जगह लेने के लिए आदर्श उम्मीदवार साबित हो सकते हैं.

पनेसर ने अपने दावे को मजबूत करने के लिए उदाहरण के तौर पर रवि शास्त्री के अविश्वसनीय रिकॉर्ड पर प्रकाश डाला. जिनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी.

पनेसर ने कहा ने कहा, 'आपको सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने का सही तरीका किसे पता है? आप ऑस्ट्रेलिया की मानसिक, शारीरिक और रणनीतिक कमजोरियों का फायदा कैसे उठा सकते हैं? मुझे लगता है कि रवि शास्त्री को इंग्लैंड का अगला मुख्य कोच बनाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने रोहित शर्मा को ही IPL की ऑल टाइम प्लेइंग XI में नहीं दिया मौका

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mauni Amavasya Controversy: शंकराचार्य होने पर सबूत वाली बहस अविमुक्तेश्वरानंद ने दे डाले बेबाक जवाब
Topics mentioned in this article