राशिद ने दिखाया 'करामती' अंदाज, आंख मूंदकर लगाया छक्का, गेंदबाज भी सहम गया- Video

ZIM vs AFG 1st ODI: IPL में गुजरात को विजेता बनाने के बाद राशिद खान (Rashid Khan) नेशनल ड्यूटी निभा रहे हैं. दरअसल अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राशिद ने दिखाया 'करामती' अंदाज, आंख मूंदकर लगाया छक्का

ZIM vs AFG 1st ODI: IPL में गुजरात को विजेता बनाने के बाद राशिद खान (Rashid Khan) नेशनल ड्यूटी निभा रहे हैं. दरअसल अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है. जहां अफगानिस्तान की टीम 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी. पहले टी-20 में अफगानिस्तान ने कमाल का खेल दिखाकर 60 रन से जीत हासिल की. इस मैच में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का बराबर कमाल देखने को मिला लेकिन हमेशा की तरह एक बार फिर 'राशिद करामाती खान' ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से महफिल लूट ली, राशिद ने पहले वनडे में जहां बल्लेबाजी करते हुए केवल 17 गेंद पर 39 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे तो वहीं, गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. 

Joe Root ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

हालांकि मोहम्मद नबी ने 4 विकेट चटकाए और रहमत शाह ने बल्लेबाजी के दौरान 120 गेंद पर 94 रन की पारी खेली और वहीं, कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी  ने 104 गेंद पर 88 रन बनाकर टीम के स्कोर को 276 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. यही कारण रहा कि रहमत शाह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

लेकिन जिस अंदाज में राशिद ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी की उसे ही खूब सुर्खियां बटोरी, सोशल मीडिया पर राशिद के अंदाज की भरपूर तारीफ हो रही है. 

Advertisement

श्रीलंकाई बैटर ने PAK के खिलाफ तूफानी शतक लगाते ही खोया आपा, बल्ले को हवा में उड़ाकर दिखानी चाही हीरोपंती - Video

Advertisement

यही नहीं खुद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपने परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है जिसमें राशिद बल्लेबाजी के दौरान धमाका कर रहे हैं तो वहीं अपनी मिस्ट्री गेंद पर बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

जो रूट का बेजोड़ अंदाज में हुआ स्वागत, बेन स्टोक्स भागे चले आए, लगा लिया गले से- Video

खासकर बल्लेबाजी वाले वीडियो में राशिद ने हेलीकॉप्टर शॉट के अलावा नो लुक शॉट मारकर गेंदबाजों को हैरान कर दिया. खासकर नो लुक शॉट में राशिद ने बैठकर छक्का लगाया और इस शॉट को देखकर ऐसा लगा कि वो बिना देखे यानि आंख बंद करके छक्का लगाने का कमाल किया है. फैन्स राशिद के 'करामाती' अंदाज को देखकर गदगद हैं. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल
Topics mentioned in this article