दस साल की उम्र में ही बड़े लड़कों के साथ खेलने लगे थे रजत पाटीदार, पिता के शब्दों में A to Z सब जानें

LSG vs RCB Eliminator: बुधवार को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने ऐसी पारी खेली, जिसने सभी को हैरान कर दिया और उनके नाम की हर जगह चर्चा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
रजत पाटीदार का नाबाद शतक चर्चा का विषय बना हुआ है
कोलकाता:

महज 54 गेंदों में 12 चौकों और सात छक्कों के साथ नाबाद 112 रन, इंडियन प्रीमियर लीग के इलिमिनेटर मुकाबले में अपनी इस धुआंधार पारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अहम जीत दिलाने वाले धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार सुर्खियों में हैं. उनके इंदौर निवासी परिवार का कहना है कि 28 वर्षीय क्रिकेटर की इस चमकीली कामयाबी की नींव में खेल के प्रति बचपन से गहरा समर्पण और अनुशासन है.

चोपड़ा ने उठाए LSG के बैटिंग ऑर्डर पर बड़े सवाल, बोले- यह स्ट्रेटेजी मुझे पसंद नहीं आई

पिता का है मोटरपंप का कारोबार
रजत के पिता मनोहर पाटीदार मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर के व्यस्त महारानी रोड बाजार में मोटरपंप का कारोबार करते हैं. उन्होंने बृहस्पतिवार को बताया,‘हमें उम्मीद थी कि रजत आईपीएल के  इलिमिनेटर मुकाबले में 50 रन तो बना ही लेगा,, लेकिन उसने शतक के साथ नाबाद पारी खेलकर हमें सुखद अचंभे में डाल दिया.' उम्मीद है कि आईपीएल मेगा नीलामी में बिक नहीं सके रजत ने बुधवार रात की पारी से उनकी तकदीर बदल दी है.

दस साल की उम्र में बड़े लड़कों के साथ खेलने लगे थे
मध्यप्रदेश के दायें हाथ के इस बल्लेबाज के पिता के मुताबिक उनके परिवार का क्रिकेट से जुड़ाव रजत के कारण ही हुआ। पाटीदार ने कहा,‘रजत बचपन से ही क्रिकेट का दीवाना था और खेल के प्रति उसका गहरा रुझान देखकर हमने उसे लगातार प्रोत्साहित किया.' उन्होंने बताया कि रजत केवल आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गए थे और 10 साल के होते-होते अपनी उम्र से बड़े लड़कों के साथ मैच खेलने लगे थे.

Advertisement

ये हैं आईपीएल के 5 सबसे पैसा वसूल बल्लेबाज, सबसे मूल्यवान खिलाड़ी आपको हैरान कर देगा

इस वजह से ज्यादा नहीं पढ़ सके रजत
पाटीदार याद करते हैं,‘स्कूल का समय छोड़ दिया जाए, तो घर से क्लब और क्लब से घर-बचपन में हर मौसम में रजत की यही दिनचर्या होती थी. उसके दोस्त-यार भी गिने-चुने ही रहे. वह बचपन से अनुशासन का पक्का है.' पाटीदार ने बताया कि क्रिकेट की व्यस्तताओं के चलते रजत केवल 12वीं तक पढ़ सके. मैंने रजत का दाखिला एक स्थानीय महाविद्यालय में कराया, लेकिन परीक्षाओं के दौरान दूसरे शहरों में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट व अन्य अहम क्रिकेट स्पधाएं पड़ने के कारण वह पर्चे नहीं दे सका. क्रिकेट में उसका अच्छा प्रदर्शन देखकर मैंने भी उसकी महाविद्यालयीन पढ़ाई पर ज्यादा जोर नहीं दिया.'

Advertisement

परिवार रखता है दबावमुक्त
पाटीदार ने कहा कि उनके बेटे की क्रिकेट प्रतिभा ईश्वर की देन है और वह अपने तरीके से खेल का आनंद लेता है. उन्होंने कहा,‘हम लोग बेहद सामान्य तरीके से जीवन जीते हैं और रजत को अच्छे प्रदर्शन के दबाव से हमेशा मुक्त रखते हैं. अगर किसी मैच में वह जल्दी आउट भी हो जाता है, तो मैं उससे कहता हूं कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि उसे अगला मौका जल्द मिलेगा.'

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
M3M फ़ाउंडेशन: सर्वोदय प्रोग्राम ने तावडू के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा की पहल की