राजस्थान ने की आकाश मधवाल की तारीफ, "मेंगो" के जरिए की नवीन-उल-हक की खिंचायी

एलिमिनेटर में मुंबई के लखनऊ को 81 रन से मात देने के बाद "मेंगो" (आम) सोशल मीडिया पर नियमित रूप से ट्रेंड हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
एलिमिनेटर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आकाश मधवाल के हर जगह चर्चे हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ की हार के बाद मेंगो लगातार चर्चा के केंद्र में
  • बुधवार को मुंबई ने दी थी 81 रन से मात
  • मधवाल ने चटकाए 5 विकेट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में बुधवार को "एलिमिनेटर" मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 81 रन से मात देने के बाद से ही एक जो चीज सोशल मीडिया पर जोर-शोर से ट्रेंड कर रही है, वह है "मेंगो." अब मेंगो की कहानी तो आप जानते ही हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई. लेकिन LSG के बाहर होने के बाद से इसके अलग-अलग आयाम देखने को मिल रहे हैं. अलग-अलग फ्रेेंचाइजी भी मेंगो का इस्तेमाल अपनी-अपनी रचनातात्मकता के हिसाब से कर रही हैं. फैंस और मुंबई इंडियंस के बाद अब राजस्थान रॉयल्स ने एक अलग ही अंदाज में मेगों की प्रस्तुति दी है. 

SPECIAL STORIES:

"हाथ जोड़ते हैं, बाइक राइडिंग से दूर रहे क्योंकि...", बाबर BMW बाइक चलाते दिखे, तो फैंस ने लगायी गुहार

जय शाह ने बताया कि कब लिया जाएगा एशिया कप की मेजबानी को लेकर अंतिम फैसला

बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई के खिलाफ आरसीबी के विराट कोहली के सस्ते में आउट होने के बाद नवीन-उल-हक ने अपने होटल के बैड पर मेंगो की तस्वीर पोस्ट की थी. वहीं, पिक्चर में आरसीबी का मैच भी टीवी पर दिख रहा था. नवीन के इस अंदाज ने आरसीबी फैंस को खासा आहत किया, तो लखनऊ के ही निकोलस पूरन ने एक पोस्ट किए वीडियो से इसमें पेट्रोल छिड़कने का काम किया. वीडियो में निकोलस ने नवीन-उल-हक को "मेंगो मैन" कहकर संबोधित किया था. और अब लखनऊ के हारने के बाद मेंगो फिर से चर्चा के केंद्र में आ गया है. 

अब  राजस्थान रॉयल्स ने एलिमिनेटर मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले पेसर आकाश मधवाल की प्रशंसा करते हुए मेंगों का जिक्र किया है. फ्रेंचाइजी ने मधवाल के बॉलिंग का आंकड़े पोस्ट करते हुए विकेटों की कैटेगिरी में विकेटों की कैटेगिरी में मेंगों की तस्वीर भी चिपाक दी. इस मेंगों को नवीन की खिंचायी के रूप में देखा जा सकता है 

Advertisement

बता दें कि आकाश ने अपने आखिरी दो मैचों में कुल मिलाकर नौ विकेट चटकाए हैं. और लखनऊ के खिलाफ पांच रन देकर चटकाए पांच विकेट के बाद तो हर किसी की जुबां पर उनका नाम है. मधवाल आईपीएल में खेलने वाले उत्तराखंड के पहले क्रिकेटर हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने साल 2022 चोटिल सूर्यकुमार की जगह टीम में लिया था. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* MI के इन तीन खिलाड़ियों ने Naveen Ul Haq को पढ़ाया Sweet Mango का पाठ, तस्वीरें हुई वायरल

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Featured Video Of The Day
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा सुरक्षा के कड़े इंतजाम.. ताकि फिर 'Pahalgam' ना हो जाए