द्रविड़ ने खिलाड़ियों को दो टूक में समझाया- हमें अपने पांव जमीन पर रखने होंगे

राहुल द्रविड़ अपनी नयी भूमिका में शानदार शुरुआत करने पर रविवार को यहां खुशी जताई लेकिन साथ ही खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह भी दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों को दो टूक में समझाया
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों को दी सलाह
कहा- हमें अपने पांव जमीन पर रखने होंगे
द्रविड़ ने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर जताई प्रसन्नता
कोलकाता:

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी नयी भूमिका में शानदार शुरुआत करने पर रविवार को यहां खुशी जताई लेकिन साथ ही खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह भी दी. भारत ने रविवार को तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 73 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया. द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत अच्छी श्रृंखला रही. प्रत्येक ने श्रृंखला के शुरू से अच्छा योगदान दिया. शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है लेकिन हम यथार्थवादी हैं और हमें अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है.''

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप फाइनल के बाद छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना आसान नहीं था. हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नई सीख लेकर आगे बढ़ना होगा.'' द्रविड़ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश दिखे जिन्होंने टीम में कई विकल्प मुहैया करा दिए हैं.

केएल राहुल के साथ इस शर्मनाक रिकॉर्ड में शामिल हुए हर्षल पटेल

भारतीय कोच ने कहा, ‘‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी. यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं.''

Advertisement

 फैंटेसी गली: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 आज

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Reels: Operation Sindoor- PM Modi की अगुवाई में आज CCS की अहम बैठक |Adampur Airbase|Indian Army
Topics mentioned in this article