Rahul Dravid on Wriddhiman Saha: भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 17 रनों से हरा दिया. तीसरा टी-20 जीतने के साथ ही भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से जीत लिया है. बता दें कि मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मीडिया से बात की और खासकर रिद्दिमान साहा (Wriddhiman Saha) को लेकर अपनी राय दी. जब प्रेस से बात करते हुए द्रविड़ से साहा कोलेकर सवाल किया गया तो कोच राहुल ने खुलकर इसपर बात की. द्रविड़ ने कहा, 'मैं बिल्कुल भी आहत नहीं हूं. मैं रिद्धिमान साहा और उनकी उपलब्धियों और भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए बहुत सम्मान करता हूं' मेरी उनसे बातचीत वहीं से हुई थी. वह ईमानदारी और स्पष्टता के पात्र थे, मैं नहीं चाहता था कि वह इस बारे में मीडिया से सुनें.' ईशान किशन का यह फ्लाइंग कैच बना टर्निंग पॉइंट, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ली थी चैन की सांस
ये बातचीत हैं जो मैंने खिलाड़ियों के साथ की हैं, मैं इसके बारे में बिल्कुल भी आहत नहीं हूं क्योंकि मैं खिलाड़ियों से सभी संदेशों को पसंद करने या उनसे सहमत होने की उम्मीद नहीं करता हूं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप बातचीत न करें. द्रविड़ ने आगे कहा कि, 'अब भी, हर प्लेइंग XI को चुने जाने से पहले या तो मैं या रोहित उन लोगों से बात करेंगे जो नहीं खेलते हैं. खिलाड़ियों का कई बार परेशान होना स्वाभाविक है, मुझे लगा कि मेरी टीम स्पष्टता और ईमानदारी की हकदार है और मैं बस यही बताने की कोशिश कर रहा था.'
कोच द्रविड़ ने आगे कहा कि, 'मेरे लिए सबसे आसान बात यह है कि इन वार्तालापों को नहीं करना है, लेकिन यह वह नहीं है जो मैं हूं. मुझे उम्मीद है कि किसी स्तर पर वे इस तथ्य का सम्मान करेंगे कि मैं कम से कम सामने आने और उनके साथ ये बातचीत करने में सक्षम था."
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.