दिल्ली के खिलाफ आर अश्विन ने बनाया अपने करियर का बेस्ट स्कोर, पत्नी का रिएक्शन हुआ वायरल

मैदान पर मैच के दौरान अश्विन की पत्नी भी मौजूद थीं. अश्विन का अर्धशतक पूरा होते ही उनकी पत्नी ने चैन की सांस ली और मुस्कुराती हुई नजर आई. हालांकि अपने अर्धशतक के बाद अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके और 50 के स्कोर पर ही आउट हो गए

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अश्विन ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर इस मैच में बनाया
नई दिल्ली:

दिल्ली और राजस्थान (RR vs DC) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान (RR) के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए भारत के दिग्गज  स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने अपने करियर का बेस्ट स्कोर बनाया. आर अश्विन (R Ashwin) ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली ये अश्विन का पहला आईपीएल (IPL) का अर्धशतक था. इसके साथ ही अश्विन तीनों फॉर्मेट में अर्धशतक बनाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 

यह पढ़ें- Google भी हुआ आईपीएल मीडिया अधिकार खरीदने की रेस में शामिल, इतनी मोटी रकम मिल सकती है बीसीसीआई को

आपको बता दें इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए अश्विन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे. अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जमकर अच्छे शॉट्स लगाए और राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. अश्विन ने 38 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. इस मैच में राजस्थान के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर कुछ  खास नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए थे. 

यह भी पढ़ें- अब विराट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 घरेलू श्रृंखला में भी नहीं खेलेंगे-सूत्र

मैदान पर मैच के दौरान अश्विन की पत्नी भी मौजूद थीं. अश्विन का अर्धशतक पूरा होते ही उनकी पत्नी ने चैन की सांस ली और मुस्कुराती हुई नजर आई. हालांकि अपने अर्धशतक के बाद अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके और 50 के स्कोर पर ही आउट हो गए. अश्विन के आईपीएल के करियर पर अगर बात करें तो उन्होंने 179 मैच खेले हैं और 12 की औसत से 589 रन बनाए हैं. इस मैच में उन्होंने अपने करियर का बेस्ट स्कोर  बना दिया है. टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और राजस्थान की टीम को 160 रनों पर रोकने में कामयाब रहे. 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Stray Dogs: कुत्तों की समस्या पर क्या है धर्म दृष्टि? | Khabron Ki Khabar