पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

पंजाब किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

वहीँ 

जिसके बाद लियाम लिविंगस्टन (60) ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन ये भी भुवनेश्वर को विकेट दे बैठे| देखते ही देखते एक के बाद एक विकटों का गिरता बरकरार रहा और अंतिम ओवर में उमरान मालिक नमाक तूफ़ान ने मेडेन ओवर डाला और साथ में चार विकेट गिराकर पंजाब की टीम को 151 रनों पर ऑल आउट कर दिया|


हालाँकि एक समय ऐसा लग रहा था पंजाब की टीम 140 के भी करीब नहीं जा पाएगी| लेकिन तभी मैदान पर आए शाहरुख खान (26) ने शुरुआत में लियाम का साथ देते हुए संभलकर बल्लेबाज़ी किया और जैसे ही हाथ खिलने का मौका मिला तो मौके पर चौका भी लगाया| इसी बीच लियाम के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए शाहरुख खान ने 71 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी किया और अपनी टीम के स्कोर को 130 के पार ले गए| हालाँकि इसी बीच शाहरुख भुवनेश्वर का शिकार हो गए|

हालाँकि उसके बाद भी पंजाब की टीम के विकटों का सिलसिला नहीं रुका और इस दफ़ा जॉनी बेयरस्टो (12) ने एक और बार अपने कप्तान को निराश किया और पवेलियन की ओर लौट गए| यहाँ पर कप्तान मयंक अग्रवाल की कमी साफ़ नज़र आ रही थी और पंजाब की टीम ने बस 61 रनों पर ही अपने चार टॉप ऑडर बल्लेबाजों को गँवा दिता था| एक समय पूरी तरह से गब्बर की सेना लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही थी| लेकिन एक छोर पकड़कर लिविंगस्टन ने बड़े हिट को लगाते रहे और अपनी टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ाने लगे|

उमरान मालिक रफ़्तार के बादशाह के आगे नहीं चली पंजाब की गाड़ी!! हालाँकि एक बेहतरीन साझेदारी यहाँ पर दो इनफॉर्म बल्लेबाजों के बीच में देखने को मिली!! जी हाँ लिविंगस्टन और शाहरुख के बीच में हुए 5वें विकेट के लिए 71 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर पंजाब की टीम ने हैदराबाद के सामने 152 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर बल्लेबाज़ी करने आई धवन की टीम ने शुरुआत में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गँवा दिया जिसमे पहले कप्तान शिखर धवन (8) ने अपना विकेट गँवा दिया| तो उसके कुछ देर बाद ही प्रभसिमरन सिंह (14) ने टी नटराजन की गेंद पर कैच आउट हो गए|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! टीम की हैट्रिक और एक ही ओवर में चार विकेट गिराई उमरान ने यहाँ!! पूरी तरह से कोलैप्स कर गई आखिरी ओवर में पंजाब| 151 रनों पर सिमटी पंजाब यानी हैदराबाद के सामने 152 रनों का लक्ष्य| इस गेंद को रूम बनाकर ऑफ़ साइड पर मारा, सीधा फील्डर की तरफ गई गेंद, रन के लिए भागे अर्शदीप लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने कोई रुचि नहीं दिखाई, इस दौरान फील्डर ने गेंद कीपर्ब को दी और पूरन ने बेल्स उड़ाई| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: WICKET! Arshdeep Singh run out (Jagadeesha Suchith / Nicholas Pooran) 0 (1b, 0x4, 0x6). PBKS 151/10 (20.0 Ov). CRR: 7.55

आखिरी बल्लेबाज़ अर्शदीप क्रीज़ पर आये..

19.5 ओवर (0 रन) एक और विकेट!!! आउट!! क्लीन बोल्ड!! उमरान मलिक ऑन हैट्रिक!! एक ही ओवर में तीन विकेट ले चुके हैं तो क्या अब चौथी ले पायेंगे? लेंथ गेंद, विकेट लाइन पर थी, बल्लेबाज़ ने उसपर रूम बनाकर मारना चाहा, गति से बीट हुए और गेंद सीधा जाकर ऑफ़ स्टम्प को उड़ा गई और बूम| पंजाब पूरी तरह से धराशाई होती हुई| 151/9 पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: WICKET! Vaibhav Arora b Umran Malik 0 (1b, 0x4, 0x6). PBKS 151/9 (19.5 Ov). CRR: 7.61

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! एक और विकेट यहाँ पर उमरान मलिक के खाते में जाती हुई!! राहुल चाहर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद को जगह बनाकर कट शॉट खेलने गए| गेंद तेज़ गति सी डाली गई जिसको बल्लेबाज़ अपने बल्ले पर नहीं ले सके और बॉल सीधे ऑफ स्टंप्स को जा लगी| 151/8 पंजाब|

19.3 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

राहुल चाहर बल्लेबाज़ी करने आए...

19.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट उमरान के खाते में जाती हुई| एक और बार अपनी गेंद पर कैच खुद ही लपका| गुड लेंथ लाइन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए बल्लेबाज़ स्मिथ, मिस टाइम हुए, गति से चकमा खा गए, हवा में खिल गई गेंद जहाँ से उमरान ने खुद ही नीचे आकर एक बढ़िया जज कैच पकड़ लिया| एक आसान सा कैच सीधा गेंदबाज़ की ओर| 151/7 पंजाब| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: WICKET! Odean Smith c & b Umran Malik 13 (15b, 0x4, 1x6). PBKS 151/7 (19.2 Ov). CRR: 7.81

19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

18.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट केन विलियमसन बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| एक बढ़िया लो कैच के ज़रिये लियाम की 60 रनों की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को कवर्स की तरफ खेला, हवा में मार बैठे| केन की तरफ गई बॉल, जिन्होंने आगे की तरफ भागते हुए एक बढ़िया लो कैच पकड़ लिया| ये बड़ा विकेट और सही समय पर हैदराबाद को मिलता हुआ|151/6 पंजाब|

18.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

18.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.3 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर सामने की तरफ टेनिस बॉल शॉट लगाया, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: It's a SIX! Odean Smith hits Bhuvneshwar Kumar. PBKS 150/5 (18.3 Ov). CRR: 8.11

18.2 ओवर (2 रन) लो फुल टॉस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से इस बार दो रन मिल जाएगा|

18.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की फुल गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेला| और चार रन बटोर लिया| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: Liam Livingstone hits T Natarajan for a 4! PBKS 142/5 (18.0 Ov). CRR: 7.89

17.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी मिलता हुआ, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

17.3 ओवर (2 रन) फुल बॉल को इस बार कवर्स की ओर गेंद को खेलकर दो रन हासिल कर लिया|

17.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|

17.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जोड़ लिया|

16.6 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई| कैच की अपील पूरन द्वारा लेकिन न ही गेंदबाज़ सहमत और ना ही अम्पायर|

16.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

16.4 ओवर (1 रन) फील्ड के हिसाब से गेंदबाजी करते हुए भुवि| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाल रहे धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ बड़ा शॉट नहीं लगा रहे|

16.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को ऑफ़ साइड पर मारने गए, अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग पर गई गेंद, एक रन हासिल हुआ|

16.2 ओवर (0 रन) अच्छे टप्पे पर तेज़ रफ़्तार से अंदर आई गेंद और उसे बढ़िया तरीके से खेला| रन का मौका नहीं बन पाया| कोई रन नहीं|

16.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट केन विलियमसन बोल्ड भुवनेश्वर कुमार| भुवि को जिस काम के लिए लाया गया वो करते हुए| 26 रनों पर शाहरुख़ का बड़ा विकेट हासिल किया| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ उसपर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| शॉर्ट कवर्स पर हवा में गई गेंद जहाँ से कप्तान केन ने नीचे आते हुए एक बढ़िया जज कैच पकड़ा| सही समय पर हैदराबाद को मिल गई विकेट| 132/5 पंजाब| पंजाब vs हैदराबाद: Match 28: WICKET! Shahrukh Khan c Kane Williamson b Bhuvneshwar Kumar 26 (28b, 1x4, 2x6). PBKS 132/5 (16.1 Ov). CRR: 8.16

भुवि को लाया गया है..

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक लम्बे ओवर की समाप्ति| कवर्स की दिशा में गेंद को खेला था और रन हासिल किया| 132/4 पंजाब|

15.6 ओवर (1 रन) वाइड! बचने को देख रहे थे नटराजन लेकिन वाइड डाल दिया|

15.5 ओवर (0 रन) इस बार गेंद पर बल्ला लगाना चाहा लेकिन सही संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

15.4 ओवर (0 रन) हवा में गेंद, पॉइंट की तरफ गई, कीपर उसे जज नहीं कर सके| बाल बाल बचे शाहरुख़, पटकी हुई गेंद पर अपर कट लगाने गए थे, ठीक से संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

15.3 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस पर कवर्स की तरफ ड्राइव किया, डीप में बढ़िया फील्डिंग हुई, एक ही रन दिया गया|

15.2 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन हासिल हुआ|

15.2 ओवर (2 रन) एक और वाइड!! साथ में बाई का एक अतिरिक्त रन भी आ गया| लेग स्टम्प के बाहर थी बॉल जिसपर कीपर भी चूक गए, रन दे बैठे|

15.2 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद| ये निश्चित ही एक वाइड होनी चाहिए| जी हाँ| ये वाइड ही है|

15.1 ओवर (2 रन) एक बार फिर से बाहर निकाली गई गेंद, इस बार बल्ला लगाया और डीप पॉइंट से दो रन हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) वाइड! कोण से बाहर निकाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

मैच रिपोर्ट