PBKS vs MI: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर क्वालीफायर-1 में बनाई जगह, इस टीम से होगी भिंडत

Punjab Kings reached Qualifier-1, Mumbai Indians to play Eliminator: पंजाब किंग्स ने जीत के साथ क्वालीफायर-1 में जगह बनाई है, जबकि मुंबई इंडियंस को उसने एमिलिनेटर में धकेल दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Punjab Kings reached Qualifier-1: पंजाब किंग्स ने पहले क्वालीफायर में जगह बनाई

Punjab Kings Will Play Qualifier-1: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच टॉप-2 में पहुंचने को लेकर जंग थी, जिसमें पंजाब किंग्स ने बाजी मारी. आईपीएल 2025 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया और टॉप पर अपनी जगह पक्की की. इस जीत का मतलब है कि पंजाब किंग्स टॉप-2 में लीग स्टेज का अंत करेगी और वह अब 29 मई को पहला क्वालीफायर खेलेगी. पंजाब किंग्स का सामना किस टीम से होगा यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा.

पंजाब ने कंफर्म किया टॉप-2 का स्लॉट

इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स के 14 मैचों में 9 जीत और 4 हार के बाद 19 अंक हो गए हैं. पंजाब का एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था. पहले क्वालीफायर में पंजाब का सामना किस टीम से होगा यह इस पर तय करेगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच की विजेता टीम कौन सी होगी.  

अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ को हरा दिया तो उसकी टॉप-2 मे जगह पक्की होगी और पहला क्वालीफायर पंजाब और बेंगलुरु के बीच होगा. लेकिन अगर बेंगलुरु को इस मैच में हार मिली तो गुजरात और पंजाब के बीच पहला क्वालीफायर खेला जाएगा.

Advertisement

मुंबई को खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर

पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को अपने छठे खिताब के लिए एलिमिनेटर से फाइनल तक का सफर तय करना होगा. मुंबई अब 20 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात या बेंगलुरु का सामना करेगी. जो भी टीम इस मुकाबले में हारेगी उसका खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा, जबकि यह मुकाबला जीतने वाली टीम 01 जून को होने वाला दूसरा क्वालीफायर खेलेगी. दूसरा क्वालीफायर, एलिमिनेटर की विजेता और पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम के बीच होगा.

Advertisement

बेंगलुरु की हार से गुजरात को फायदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में उसकी कोशिश लखनऊ को हराकर दूसरे स्थान पर लीग स्टेज का अंत करने की होगी. बेंगलुरु के अभी 13 मैचों में 8 जीत और चार हार के बाद 17 अंक हैं. अगर उसने मंगलवार को लखनऊ को हरा दिया तो वह दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. अगर उसकी जीत बड़ी हुई तो वह पहले स्थान पर भी फिनिश कर सकती है. लेकिन अगर वह हारी तो गुजरात को इसका सीधा फायदा होगा. गुजरात के लीग स्टेज के बाद 14 मैचों में 9 जीत और पांच हार के बाद 18 अंक हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 14 हजार से अधिक रन, 37 शतक...घरेलू क्रिकेट के इस सितारे ने किया संन्यास का ऐलान, नहीं मिला टीम इंडिया के लिए मौका

Advertisement

यह भी पढ़ें: PBKS vs MI: रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में हासिल किया खास मुकाम, ऐसा करने वाले केवल तीसरे भारतीय

Featured Video Of The Day
Bangladesh से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों के एक जत्थे को कैसे BSF ने वापस खदेड़ दिया?
Topics mentioned in this article