पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा, हरभजन सिंह ने PCA पर लगाए थे गड़बड़ी के आरोप

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पीटीआई से कहा, “मुझे यकीन था कि अगर PCA में किसी तरह का भ्रष्टाचार या कुशासन होता है तो मैं उसे सहन नहीं करूंगा. मेरे सामने किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PCA President
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) में गैर कानूनी गतिविधियों के आरोप लगाने के कुछ दिन बाद गुलजार इंदर सिंह चहल (Gulzar Inder Singh Chahal) ने गुरुवार को इस क्रिकेट संस्था के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. मई में पदभार संभालने वाले चहल ने पीटीआई से पुष्टि की कि उन्होंने अपना पद (PCA President) छोड़ दिया है.

इस महीने के शुरू में हरभजन सिंह ने PCA में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. हरभजन PCA के मुख्य सलाहकार भी हैं.

हालांकि हरभजन ने अपने पत्र में किसी पदाधिकारी का नाम नहीं लिखा था. उन्होंने यह पत्र PCA सदस्यों और जिला इकाइयों को भेजा था.

* “ये Karma है”, सौरव गांगुली के BCCI अध्यक्ष से हटने के बाद विराट कोहली फैंस ने लाई Memes की बाढ़

पाकिस्तान पर 1 रन की जीत के बाद श्रीलंकाई टीम ने मैदान पर लगाए ठुमके, शानदार जश्न का Video हो रहा वायरल

हरभजन ने चहल की गैर कानूनी गतिविधियों को लेकर सदस्यों और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) को भी पत्र लिखा था.

हरभजन ने पीटीआई से कहा, “मुझे यकीन था कि अगर PCA में किसी तरह का भ्रष्टाचार या कुशासन होता है तो मैं उसे सहन नहीं करूंगा. मेरे सामने किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए.”

इस पूर्व स्पिनर से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की वार्षिक आम बैठक (AGM) में PCA का प्रतिनिधित्व कौन करेगा, उन्होंने कहा, “नहीं मैं PCA का प्रतिनिधित्व नहीं करने जा रहा हूं, सदस्य इस पर फैसला करेंगे.”

“लेकिन जब वह अपना मुंह खोलता है..”, गांगुली की जगह BCCI अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny पर Ravi Shastri बोले

बाबर आजम की पाकिस्तानी पत्रकार को दो टूक, मिडिल ऑर्डर पर हो रही आलोचनाओं पर Pak कप्तान ने दिया करारा जवाब

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Air Force ने 23 मिनट में ऑपरेशन को अंजाम दिया | Breaking News
Topics mentioned in this article