IPL बनी दूसरी सबसे महंगी लीग, मीडिया राइट्स ऑक्शन को देखकर गदगद हुईं प्रीति ज़िंटा, 'यह मेड इन इंडिया है..'

आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक ऑफिशियली ऐलान तो  नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच के टीवी और डिजिटल राइट्स बिक गई है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
प्रीति ज़िंटा ने की BCCI की तारीफ

आईपीएल मीडिया राइट्स (IPL Media Rights) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक ऑफिशियली ऐलान तो  नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच के टीवी और डिजिटल राइट्स बिक गई है. बता दें कि यह मीडिया राइट्स आने वाले 5 सालों के लिए हैं. टीवी राइट्स को 57.5 करोड़ में तो वहीं डिजिडल राइट्स को 48 करोड़ में बेचा गया है. दरअसल टीवी राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ था तो वहीं डिजिटल राइट्स का ब्रेस प्राइस 33 करोड़ रूपये रखा गया था. पैकेज A और पैकेज B को मिलाकर ये राइट्स कुल 43050 करोड़ में बिके हैं. ये भी माना जा रहा है कि स्टार इंडिया ने टीवी राइट्स खरीदे हैं तो वहीं  डिटिजल राइट्स वायाकॉम ने खरीदा है. इसको लेकर बीसीसीआई ने ऑफिशयली ऐलान जल्द करने वाला है.

IPL Media Rights: दूसरे दिन "ए" और "बी" पैकेज की जंग में इन कंपनियों ने मारी बाजी, जानें पैकेज "C" की जंग क्यों बन गयी बहुत ही अहम

एक ओर जहां क्रिकेट फैन्स भी बीसीसीआई द्वारा मीडिया राइट्स के ऑफिशियली ऐलान का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं पंजाब किंग्स की मालिकाना हक रखने वाली प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) भी उत्साहित हैं. वकायदा ज़िंटा ने ट्वीट कर अपनी जिज्ञासा जाहिर की है. ज़िंटा ने अपने ट्वीट में मीडिया राइट्स के ऑफिशयली ऐलान को लेकर अपनी बात लिखी है. 

Advertisement

रियान पराग बनना चाहते हैं 'धोनी', 'मैं नंबर-6 और नंबर-7 बैटिंग पोजिशन को अपना बनाना चाहता हूं..'

अभिनेत्री औऱ पंजाब किंग्स की मालिक प्रीति ज़िंटा (Preity Zinta) ने ट्वीट में लिखा है, 'BCCI द्वारा नए #Iplmediarights की घोषणा को सुनने का इंतजार है. #IPL कितनी अविश्वसनीय स्पोर्ट्स प्रॉपर्टी बन गई है. दुनिया भर में हजारों और  अरबों को रोजगार, यह अपने अविश्वसनीय विकास से अन्य सभी खेल लीगों को बौना बना रहा है और यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है.'

Advertisement
Advertisement

जेम्स एंडरसन ने बल्ले से मचाई खलबली, चतुराई दिखाकर लगाया रिवर्स स्वीप और कूट डाला चौका, गेंदबाज के उड़े होश- Video

Advertisement

बता दें कि मीडिया राइट्स ई ऑक्शन का आज तीसरा दिन है. आज ग्रुप सी पैकेज और ग्रुप डी पैकेज के मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन होगा. ग्रुप सी (नॉन-एक्सक्लूसिव राइट्स) में स्पेशल 18 मैच (ओपनिंग+डबल हेडर+प्ले-ऑफ) को शामिल किया गया है. वहीं, रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड (ग्रुप डी) के लिए बोली  आज लगायी जाएगी

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
Karnataka में डकैतों का आतंक, ATM, Bank डकैती के बाद सड़क पर लूट | Mysuru News
Topics mentioned in this article