पीसीबी कोच मिस्बाह-उल-हक के पर कतरने को तैयार, शोएब अख्तर दिख सकते हैं इस नयी भूमिका में

IPL 2020: अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा, ‘‘मैं बहुत ही आरामदायक जिंदगी जीता हूं. मैंने अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेला, लेकिन अब जीवन में ठहराव आ गया है. अब मैं इस आराम को छोड़ने को तैयार हूं और पीसीबी के साथ काम करने को तैयार हूं. मैं दूसरों की सलाह से डरता नहीं हूं

पीसीबी कोच मिस्बाह-उल-हक के पर कतरने को तैयार,  शोएब  अख्तर दिख सकते हैं इस नयी भूमिका में

शोएब अख्तर की फाइल फोटो

खास बातें

  • हाल ही में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा
  • पूर्व क्रिकेटरों ने की थी पीसीबी के फैसले की आलोचना
  • अब शोएब अख्तर संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मुख्य कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह-उल-हक (Misbah-Ul-Haq) के पर कतरने की तैयारी कर रहा है. वास्तव में हालिया ही नहीं, बल्कि शुरुआत से ही पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों ने मिस्हबाह की इस 'दोहरी भूमिका' की आलोचना की थी. तंज तो यह तक कसा जाता था कि मिस्बाह को पीसीबी अध्यक्ष और बना दिया जाना चाहिए. बहरहाल, पाकिस्तान टीम के हालिया प्रदर्शन के बाद पीसीबी मिस्बाह के पर कतरने के साथ ही उन पर काम के बोझ को कम करना चाहता है. और पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर जल्द ही चीफ सेलेक्टर की भूमिका में दिखाई पड़ सकते हैं. 

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने वीरवार को पुष्टि की कि उनकी देश के क्रिकेट सेट-अप में शीर्ष पद के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ चर्चा चल रही है. यह पद मुख्य चयनकर्ता का है. अख्तर ने वीरवार को यूट्यूब शो ‘क्रिकेट बाज' पर कहा, ‘‘मैं इससे इनकार नहीं करूंगा. हां, मेरी बोर्ड से कुछ चर्चा हुई थी और मैं पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाने में दिलचस्पी रखता हूं, लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है.'

अख्तर ने कहा, ‘‘मैं बहुत ही आरामदायक जिंदगी जीता हूं. मैंने अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेला, लेकिन अब जीवन में ठहराव आ गया है. अब मैं इस आराम को छोड़ने को तैयार हूं और पीसीबी के साथ काम करने को तैयार हूं. मैं दूसरों की सलाह से डरता नहीं हूं. अगर मौका मिलता है तो मैं समय दूंगा. हालांकि अख्तर ने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई चर्चा की जानकारी देने से इनकार कर दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.