PAK vs BAN Asia Cup 2023: '20 मिनट तक बत्ती गुल', सोशल मीडिया पर जमकर हुई पाकिस्तान बोर्ड की किरकिरी

PAK vs BAN Floodlight OFF: पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
PAK vs BAN Asia Cup 2023

PAK vs BAN Floodlight OFF: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार चरण का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा. बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में जब पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे तब गद्दाफी स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर की बत्ती गुल हो गई. बत्ती गुल होने के असल कारण का पता नहीं पल पाया लेकिन लगभग 20 मिनट तक फ्लाडलाइट बंद रही. इस दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इमाम उल हक और फखर जमां को अंपायरों से बात करते हुए देखा गया.

फ्लाडलाइट दोबारा जलने पर खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे और मुकाबले को आगे बढ़ाया. शुरुआती पांच ओवरों में बांग्लादेश के गेंदबाज अच्छी में दिखे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. बत्ती गुल होने से बांग्लादेश के गेंदबाजों की लय प्रभावित हुई. पीसीबी के किसी अधिकारी ने अब तक बत्ती गुल होने का कारण स्पष्ट नहीं किया है. हारिस राउफ और नसीम शाह की तूफानी गेंदबाजी से पाकिस्तान ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार मुकाबले में बुधवार को यहां बांग्लादेश को 193 रन पर ढेर कर दिया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

मुशफिकुर रहीम (87 गेंद में 64 रन, पांच चौके) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 गेंद में 53 रन, सात चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम राउफ (19 रन पर चार विकेट) और नसीम (34 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 38.4 ओवर में ही सिमट गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023; IND vs PAK: "उस पर बिल्कुल भी उंगली..." पाक के खिलाफ सुपर 4 से पहले ईशान किशन को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

India World Cup 2023 Squad: केएल राहुल बनाम ईशान किशन को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर का बड़ा बयान, "उनकी मौजूदगी से हमें..."

Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do
Topics mentioned in this article